KIT में हंगामा जारी*
*कानपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (KIT), रूमा में आज लगातार दूसरे दिन भी भारी बवाल!छात्र–छात्राओं का गुस्सा फूटा, कॉलेज प्रशासन के खिलाफ ज़बरदस्त प्रदर्शन जारी*।
*सेंटर बाहर भेजे जाने को लेकर छात्रों में जबरदस्त आक्रोश,भारी संख्या में जुटे छात्र-छात्रा, कैंपस में नारेबाज़ी तेज*
*कल कॉलेज प्रबंधन ने छात्राओं को समझाने की करी थी कोशिश,लेकिन विरोध थमा नहीं,छात्रों का गंभीर आरोप*
परीक्षा में कुछ ही दिन बचे हैं
*परीक्षा के लिए सेंटर बाहर ले जाने की जानकारी पहले नहीं दी गई,,छात्रों के साथ KIT प्रशासन ने धोखा किया*
*महाराजपुर थाना क्षेत्र, रूमा स्थित KIT कॉलेज में प्रदर्शन जारी*
*छात्र बहाली मोर्चा भी मैदान में उतरा,कानपुर के छात्र नेता अभिजीत रॉय अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे*
*छात्रों के समर्थन में खड़े हुए,और KIT प्रशासन के ख़िलाफ़ तीखा विरोध दर्ज कराया*
*कैंपस में माहौल गर्म, छात्रों का प्रदर्शन और तेज,,प्रशासन की मुश्किलें बढ़ीं*।
डिस्ट्रिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्




