6 राज्यों में SIR की डेट बढ़ाई गई, यूपी को सबसे ज़्यादा 15 दिन का अतिरिक्त समय*
*6 राज्यों में SIR की डेट बढ़ाई गई, यूपी को सबसे ज़्यादा 15 दिन का अतिरिक्त समय*
*मतदाता सूची (SIR) के प्रकाशन को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश सहित 6 राज्यों में SIR की तारीख बढ़ा दी गई है*।
*सबसे बड़ा बदलाव उत्तर प्रदेश के लिए किया गया है, जहां BLO पर लगातार बढ़ते काम के बोझ और समीक्षा कार्य की धीमी गति को देखते हुए 15 दिनों का अतिरिक्त समय दिया गया है*।
*6 राज्यों में SIR की तारीख बढ़ाई गई,उत्तर प्रदेश को मिला सबसे ज्यादा 15 दिन का समय*
*अब यूपी में 31 दिसंबर तक प्रकाशित होगा ड्राफ्ट वोटर लिस्ट (ड्राफ्ट रोल)*
*BLO के कार्यभार और जमीनी स्तर पर चल रही प्रक्रिया को देखते हुए चुनाव आयोग का निर्णय*
*चुनाव प्रक्रिया को सुचारू बनाने और मतदाता सूची को और अधिक सटीक करने के लिए समय बढ़ाया गया है*।
डिस्ट्रिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




