*काकादेव में नहीं थम रही बदमाशी घर पर चलाएं ईट पत्थर घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद*
कानपुर काकादेव थाना क्षेत्र के नवीन नगर में एक महिला के घर पर रात करीब 12:30 के बीच में कुछ दबंगों ने खुलेआम किया पथराव पीड़ित महिला के 80 वर्षीय पिता घर पर सो रहे थे जब ईट उनके पास आकर गिरे
तभी उन्होंने अपनी बेटी को दी सूचना पुरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद वही दंबगो ने गंदी गंदी गालियां देते हुए महिला के घर पर करीब कई लोगों ने चला दिए ईट पत्थर सूत्रों ने बताया की ईट पत्थर चलाने वाले के नाम राहुल शुभम गौतम आनंद सविता व इनके साथी लोग सीसीटीवी फुटेज में नजर आए हैं वहीं काकादेव में आए दिन हो रही दबंगई को देखते हुए क्या काकादेव थाना पुलिस इन दबंगो पर क्या कार्यवाही करती है
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट




