निलम्बित सांसदों की बहाली की मांग को लेकर राष्ट्रपति को ज्ञापन
कानपुर नगर, आदर्श लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी द्वारा लोकसभा एवं राज्यसभा के 145 सांसदों को निलम्बित किए जानेके विरोध में एक बैठक का आयोजन कर इस पर चर्चा की साथ ही इसकी कडी निन्दा की।
बैठक के दौरान शाकिर अली उस्मानी ने कहा कि यह लोकतंत्र का अपमान है। उन्होने द्वारा 145 सांसदो को निलम्बित किए जाने का विरोधकरते हुए एक ज्ञापन देश के राष्ट्रपति को भेजा गया, जिसमें निलम्बित सांसदरों की बहाली की मांग की गयी। उस्मानी ने कहा कि संसद भवन में सरुक्षा में हुईचूंक को लेकर गृहमंत्री से संसद में चर्चा कराये जाने की माग की जा रही थी, लेकिन लोकतंत्र में तानाशाही रवैया अपनाकर जो निलम्बन किया गया है वह लोकतंत्र हित में नही है। सुरक्षा व्यवस्था की चूक की नैतिक जिम्मेदारी गृहमंत्री को लेनी चाहिये और नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। कहा आदर्श लोकदल इण्डिया गठबन्धन का समर्थन करता है।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट