ये तेल चोर वर्तमान में sachendi थाना क्षेत्र के bhauti भारत पेट्रोलियम डिपो में सक्रिय हैं जो वैन लगाके दिनदहाड़े डिपो में खड़े टैंकरों से डीजल पेट्रोल चोरी करवाते हैं
डिस्टिल हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
ये अलग अलग दिनों की वीडियो हैं जिसमें तेल माफियाओं को किसी का नहीं है भय वो तो कहते ही हैं कि sachendi थाने में हैं उनकी गहरी पैठ उनके काम को कोई नहीं बंद करवा सकता अब देखना ये है कि उनको दावों में कितनी है सच्चाई यदि सचेंडी थाना नहीं करता कोई करवाई तो तेल माफिया और तथाकथित गंजेडी बाइक चोर पत्रकार के दावों में है सच्चाई बता दूं कि ये वही तेल चोर माफिया हैं जिनको डीसीपी WEST की टीम ने पकड़ा था और लात जूतों की मशीन में डालते हुए की थी कार्यवाही सुना है उनमें से तो एक तेल चोर को पनकी पुलिस गेट खुलवा के घर से ले आई थी वहीं पूरा गैंग और एक गजेंडी पत्रकार ने तेल चोरों का साथ आश्वासन के साथ ज्वाइन कर लिया है कि उसके रहने से सचेंडी थाने का प्रशासन हो या कोई शहर का उसके यहां छापा नहीं मारेगा और धड़ल्ले से दिनदहाड़े तेल निकलवा रहे हैं टैंकरों से उन्हें डिपो के अधिकारियों से भी नहीं है कोई डर




