शॉट सर्किट से अगरबत्ती फैक्ट्री में लगी आग
सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल टीम द्वारा आग पर पाया गया काबू
कानपुर नगर, थाना चौबेपुर क्षेत्र के तातियागंज गांव में मंगलवार की सुबह अचानक एक अगरबत्ती फैक्ट्री से धुंआ उठता देख क्षेत्र में हडकंप मच गया। धुंआ उठने तथा आगल लगने की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गयी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाडियांे के साथ दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जाता है। फिलहाल आग के कारण किसी बडे नुकसान का न होना बताया गया साथ ही आग से किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नही पहुंची।
जानकारी के अनुसार थाना चौबेपुर क्षेत्र के तातियांगज गांव के पचोर मार्ग पर गांव के ही रहने वाले अश्वनी बाजपेई की जमीन को रिटायर्ड मर्चेन्ट नेवी के शैलेन्द्र पाल ने किराये पर लेकर वहां अगरबत्ती बनाने के लिए लधु उधोग लगाया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह अगरबत्ती फैक्ट्री में आग लग गये। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर थाना प्रभारी सहित दमकल टीम पहुंच गयी और जल्द ही लगी आग पर काबू पा लिया। बताया जाता है कि फैक्टी के पास लगे ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकली थी और पास में ही पडे कूडे पर गिरी थी, जिससे आग फैल गयी। थाना प्रभारी संजय पांडे द्वारा बताया गया कि आग लगने की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गयी थी। मौके पर दमकल टीम ने पहुंच कर आग पर काबू पा लिया, किसी प्रकार का विशेष नुकसान नही हुआ है।