बदहाल अवस्था में स्टेशन मार्ग, संकट में यात्रियों की जान
● जी टी रोड़ से स्टेशन जाने वाले मार्ग पर दर्जनों गड्ढे एवं ऊबड़ खाबड सड़क
● अतिक्रमण भी बना बड़ा संकट, आये दिन होते रहते हादसे
● हजारों यात्रियों का छोटे बड़े वाहनों से प्रतिदिन होता है आवागमन
कानपुर नगर, कुछ दिन पहले ही अधिकारियों के साथ हुई बैठक में नगर आयुक्त द्वारा सख्त चेतावनी देते हुए कहा गया था, कि नगर की क्षतिग्रस्त सड़को का सात दिन के अंदर पैचवर्क किया जाय,बावजूद इसके विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के कानों में जूं नही रेंग रही है।
टाटमिल की पा जीटी रोड से स्टेशन जाने वाली रोड पर काफी समय से बदहाल है। यहां पूरे मार्ग पर गड्ढे हैं, टी वही सड़क भी उबड़ खाबड़ स्थिति में है। इसके बाद अतिक्रमण ही इस मार्ग की बड़ी समस्या है।यहाँ से प्रतिदिन हजारों यात्री अपने गंतव्य की जाने के लिए निजी अथवा अन्य साधनों से गुजरते हैं। स्थानीय लोगो की माने तो काफी समय से रॉड की दुर्दशा है, लेकिन रॉड बनने की बात तो दूर पैचवर्क का काम तक नही किया गया है।
बतादें की कानपुर सेंट्रल स्टेशन की एक साइड शहर और दूसरी सेड कैंट सेड कहलाती है। कैंट साइड पहुचने के लिए जीटी रोड से रास्ता है। यह वो रास्ता है जो बस स्टॉप से नजदीक है और सुगम है, इसके साथ ही रामादेवी, किदवईनगर, नौबस्ता की तरफ से आने वाले यात्रियों का मुख्य मार्ग है, लेकिन इस मार्ग की दुर्दशा का जोखिम यात्रियों को उठाना पड़ रहा है।इस सड़क पर जहाँ जगह जगह गड्ढे हैं, तो वही सड़क भी उबड़ खाबड़ है, सवारी वाहन आये दिन इस रोड पर दुर्घटना ग्रस्त होते रहते है, ये हालत तब है जब ये स्टेशन जाने का मुख्य मार्ग है, और नगर आयुक्त शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की बात करते है। इस समस्या के अलावा यहां अतिक्रमण भी बड़ी समस्या है। यात्रियों के वाहन यहाँ लगने वाले जाम में फंस जाते है, जिन्हें स्टेशन पहुचने में विलंब हो जाता है। काफी समय से यहां की व्यवस्था खराब है लेकिन किसी अधिकारी का इस ओर ध्यान नही जा रहा है।
संवाददाता
हरिओम की रिपोर्ट