अखिलेश यादव का प्रधानमंत्री पर निशाना, बोले- अमेरिका से व्यापार लाकर खुशहाली लाएं
लखनऊ 14 फरवरी (आरएनएस)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका जाने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री को अमेरिका से ऐसा व्यापार लाना चाहिए जिससे हमारे देशवासियों में खुशहाली आए। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पिछली बार प्रधानमंत्री अमेरिका से हीरा लेकर आए थे, इस बार कम से कम सोने की चेन लेकर जाएं।श्री यादव ने आज वाराणसी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हम सभी चाहते हैं कि भारत मजबूत हो, लेकिन अगर हमारे देश के नौजवान कानून तोड़कर विदेश जाते हैं, तो यह हमारी नाकामयाबी है। उन्होंने कहा कि लोग मजबूरी में देश छोड़कर विदेश जाते हैं, क्योंकि वहां उन्हें बेहतर अवसर मिलता है और उनका जीवन बेहतर होता है।उन्होंने पंजाब और गुजरात में विदेश भेजने के नाम पर दलालों द्वारा पैसे वसूलने की बात की और बताया कि सबसे ज्यादा भारत से विदेश जाने वालों में गुजरात के लोग हैं। उन्होंने कहा कि भारत को इतना मजबूत बनाना होगा कि कोई भी देश हमारे नागरिकों को हथकड़ी-बेड़ी में नहीं भेज सके। श्री यादव ने इस मुद्दे पर सरकार से अपील की कि कोई भी हिंदुस्तानी नागरिक हथकड़ी-बेड़ी से वापस न आए।श्री यादव ने भाजपा सरकार के तमाम दावों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, और डिजिटल इंडिया जैसी योजनाओं को सफल बता रही है, लेकिन लोग भारत छोड़कर क्यों जा रहे हैं? उन्होंने कहा कि भारत अब तक दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन चुका है और दावा किया गया है कि भारत सरकार का सबसे बड़ा बजट पेश हुआ है। लेकिन बजट के बाद जो मायूसी छाई है, वह यह बताती है कि न तो भारत विकसित हो रहा है और न ही अर्थव्यवस्था में कोई सुधार हो रहा है।श्री यादव ने आगे कहा कि यदि बजट ने न तो नौकरी दी, न किसानों की आय दोगुनी की और न व्यापार को बढ़ावा दिया, तो यह बजट सिर्फ मायूसी और निराशा ही लेकर आया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जनता को धोखा दे रही है और वक्फ बिल के माध्यम से महंगाई और बेरोजगारी से लोगों का ध्यान भटका रही है।कुंभ मेले पर बात करते हुए श्री यादव ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि सरकार ने कुंभ के आयोजन पर जितना पैसा खर्च किया और बड़े-बड़े दावे किए, उससे यही लगता है कि सरकार कुंभ की पौराणिकता और इतिहास को नज़रअंदाज़ कर रही है। उन्होंने कहा कि कुंभ में लाखों श्रद्धालुओं की असुविधा और भगदड़ में कई जानें गईं, लेकिन सरकार इस पर कुछ नहीं कह पा रही है।श्री यादव ने मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की जीत को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि उपचुनाव में भाजपा ने बेईमानी की, बीएलओ हटाए गए, खास जातियों के पुलिस अधिकारी रखे गए और प्रिसाइडिंग अफसरों ने बूथ में बैठकर टारगेट पूरा किया। इस तरह की बेईमानी से लोकतंत्र कैसे बचेगा, यह सवाल श्री यादव ने उठाया।
अखिलेश यादव का प्रधानमंत्री पर निशाना, बोले- अमेरिका से व्यापार लाकर खुशहाली लाएं
Leave a comment
Leave a comment




