सरेशाम हाइवे से पिकअप चालक समेत दो अग़वा
सुल्तानपुर(आरएनएस )। जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र की हाइवे किनारे स्थित प्रतापगंज पुलिस चौकी क्षेत्र से सनसनीखेज दुस्साहसिक वारदात उजागर हुई है। सरेशाम कार सवार अज्ञात बदमाशों ने प्रतापगंज के निकट प्रयागराज- अयोध्या राजमार्ग पर बोलेरो पिकअप वाहन को रोककर उसके चालक समेत दो लोगों को अगवा कर लिया। सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई तो बदमाश दोनो लोगों को अधमरा कर मिर्जापुर जिले में वाहन समेत छोड़कर फरार हो गए। चौबीस घंटे बाद पीड़ितों को वापस लेकर लौटी पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाय मैनेज करने में जुटी हुई है।
मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के प्रतापगंज पुलिस चौकी से जुड़ा है। बिसानी नरायनपुर गॉंव निवासी सतेन्द्र कुमार यादव पुत्र जीतलाल यादव का कहना है कि उसका भाई कल्पनाथ यादव पिकअप वाहन चलाता है। शाम करीब 8ः30 बजे कल्पनाथ अपने साथी गुड्डू निवासी मुकुंदपुर के साथ घर लौट रहा था। प्रयागराज- अयोध्या राजमार्ग पर नरायनपुर पुलिया के पास वाहन लेकर पंहुचा था, तभी कार सवार अज्ञात बदमाश पहुंचे और ओवरटेक करके रोक लिया। बदमाश कल्पनाथ और गुड्डू को पिकअप से खींच कर अपने वाहन में बैठा लिए। दोनों को अगवा कर पिकअप लेकर बदमाश फरार हो गए। रात भर परिजन परेशान रहे। सुबह कल्पनाथ ने किसी अनजाने नंबर से फोन कर अगवा करने और मारने पीटने की सूचना दी। इसकी खबर प्रतापगंज पुलिस को लिखित में दी गई तो सक्रिय हुई पुलिस ने उक्त नंबर ट्रेस करते हुए मिर्जापुर पहुंची। मिर्जापुर पुलिस की मदद से पिकअप और अगवा किए दोनों लोगों को बरामद किया गया। कल्पनाथ के अनुसार, दोनों लोगों को बदमाशों ने निर्मम तरीके से मारा पीटा है। रविवार को बदमाशों की शिनाख्त होने के बाद प्रतापगंज चौकी पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा लिखने और इलाज कराने के बजाय मैनेज करने में जुटी रही। खबर लिखें जाने तक सनसनीखेज घटना की एफआईआर नहीं लिखी जा सकी है।
मांगलिक प्रसाद मिठाई लड्डू पेड़े से जीएसटी हटने की उम्मीद जगी
सुलतानपुर। नमो इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष पत्रकार डी पी गुप्ता एडवोकेट ने मंदिरों में चढ़ने वाले भोग प्रसाद व मांगलिक मिठाई लड्डू पेड़े को जीएसटी मुक्त करने हेतु भारत सरकार से मांग करते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले को संबोधित एक ज्ञापन रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष पवन गुप्ता को पिछले दिनों सौंपा था। नमो इंडिया के उक्त ज्ञापन को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले द्वारा एक महत्त्वपूर्ण पत्र वित्त मंत्री को लिख कर नमो इंडिया की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया गया। उक्त पत्र को विशेष महत्व देते हुए भारत सरकार की वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारामन ने नमो इंडिया की मांग पर यथोचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए उसकी एक रिसीविंग लेटर केंद्रीय मंत्री भारत सरकार रामदास आठवले को भेजा। उक्त रिसीविंग लेटर की एक छायाप्रति आरपीआई आठवले के प्रदेश अध्यक्ष पवन गुप्ता ने नमो इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीपी गुप्ता एडवोकेट को भेज कर इस बात की पुष्टि किया कि उनकी मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार करने के बाद जल्द ही भारत सरकार कोई सकारात्मक निर्णय लेगी। विदित हो कि देश में अंडा मांस मछली पर कोई टैक्स नहीं है परंतु हिंदू मंदिरों में चढ़ने वाले भोग प्रसाद व मांगलिक मिठाई लड्डू पेड़े पर भारत सरकार द्वारा पांच प्रतिशत जीएसटी वसूला जाता है। जो कि हिंदुओं के धार्मिक भावना के बिलकुल खिलाफ है। इस बात से आहत हो कर समाजसेवी डीपी गुप्ता एडवोकेट काफी दिनों से सनातन धर्म के मांगलिक मिठाईयों पर से टैक्स हटाने की मांग निरंतर करते चले आ रहे हैं। उनकी मांग पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने जितनी तेजी से कार्यवाही किया उससे देश भर के करोड़ों हलवाई मोदनवाल समाज, यज्ञसेनी समाज व मद्धेशिया समाज में खुशी व्याप्त हो गई है।
एम्बेसडर कार की सवारी कर एसपी ने जीवंत किया शाही अंदाज
सरेशाम हाइवे से पिकअप चालक समेत दो अग़वा
Leave a comment
Leave a comment




