*दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*=============================*
*1* मुंबई में महायुति की बैठक रद्द, एकनाथ शिंदे अपने गांव सतारा रवाना, उन्हें डिप्टी CM-केंद्रीय मंत्री का ऑफर; CM पर फैसला 1 दिसंबर को
*2* विभागों के बंटवारे को लेकर फंसा पेच; महायुति की मीटिंग कैंसल, एकनाथ शिंदे गए गांव
*3* PM मोदी आज से 3 दिन के ओडिशा दौरे पर, एयरपोर्ट पर जनसभा करेंगे, राजभवन तक रोड शो; DGP-IG कॉन्फ्रेंस में भी शामिल होंगे
*4* संसद की कार्यवाही 2 दिसंबर तक स्थगित, 4 दिन में कुल 40 मिनट कार्यवाही चली; विपक्ष ने अडाणी और संभल पर सरकार को घेरा
*5* धनखड़ ने कहा- हम अप्रासंगिकता की ओर बढ़ रहे; लोकसभा अध्यक्ष बिरला बोले- सांसदों, संसद को लेकर जनता चिंतित
*6* सुप्रीम कोर्ट का आदेश-संभल मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट नहीं खुलेगी, ट्रायल कोर्ट से कहा- 8 जनवरी तक केस में कोई एक्शन न लें; शांति जरूरी
*7* “एस जयशंकर ने क्रिकेट के जरिये समझाई भारत की विदेश नीति, कहा- दूसरी टीम को हराने के लिए उसके दिमाग में घुसना पड़ता है
*8* गहलोत बोले-800 साल पुरानी अजमेर दरगाह पर कोर्ट केस गलत: PM मोदी यहां चादर चढ़ा चुके, उन्हीं की पार्टी के लोग केस कर रहे हैं
*9* ‘गोली मार दूंगा’ राजस्थान BJP प्रदेश अध्यक्ष को धमकी, दिल्ली पुलिस जांच में जुटी
*10* महाराष्ट्र विधानसभा में दिखेंगे 27 फीसदी नए चेहरे, 78 विधायकों ने पहली बार पक्की की अपनी सीट
*11* महाराष्ट्र में बवाल: हार पर बौखलाए संजय राउत, कहा- EVM का मंदिर बने, एक तरफ PM और दूसरी तरफ शाह की प्रतिमा हो
*12* ‘नहीं तो हम अपने ढंग से समझाएंगे’, बांग्लादेश में चिन्मय दास की गिरफ्तारी पर भड़के रामभद्राचार्य
*13* मणिपुर में 13 दिन बाद खुले स्कूल-कॉलेज: जिरीबाम हिंसा के बाद से बंद थे; 5 जिलों में कर्फ्यू ढील, इंटरनेट पर बैन लागू रहेगा
*14* 8 राज्यों में कोहरा, लाहौल-स्पीति में तापमान -11º: MP के 2 शहर शिमला से ठंडे; तूफान फेंगल कल तमिलनाडु से टकरा सकता है
*15* भारतीय शेयर बाजार में जोरदार बढ़त, सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर कर रहा है कारोबार
*=============================*
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO