*34 कम्प्यूटर ऑपरेटर हुए पदोन्नत अधिकारियों ने करी पिपिंग सेरेमनी*
डिस्टिक हेड
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
जनपद कानपुर नगर उत्तर प्रदेश पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कम्प्यूटर कर्मचारी वर्ग(अराजपत्रित) सेवा नियमावली-2011 में निहित निर्देशों के अन्तर्गत विभागीय परीक्षा में सफल एवं सेवाभिलेखों के मूल्यांकन के आधार पर कानपुर में कार्यरत कुल 34 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए (समकक्ष मुख्य आरक्षी) से कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी (समकक्ष एएसआई) के पद पर पदोन्नत किए गए। पदोन्नति प्राप्त सभी 34 कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए पिपिंग सेरेमनी कराये जाने हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा जारी आदेश के अनुसार श्रीमान संयुक्त पुलिस आयुक्त, अपराध एवं मुख्यालय श्री विपिन कुमार मिश्रा, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, समस्त जोनल पुलिस उपायुक्त ने अपने अधीनस्थ कुल 34 कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-बी के कन्धों पर एक स्टार लगाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनको बधाई दी तथा पदोन्नत हुए सभी कर्मचारियों ने अधिकारियों का धन्यवाद किया।
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO