सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- KGMU में इलाज न मिलने से मरीज की मौत मामला, मरीज की मौत मामले में केजीएमयू का बयान सामने आया, जरूरी सभी बंदोबस्त मरीज के लिए किए गए थे- KGMU, मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था- KGMU, वरिष्ठ डॉक्टरो ने सभी जरूरी दवाएं दी थी- KGMU, विभाग के सभी आईसीयू वेंटीलेटर बेड फुल थे- KGMU, भर्ती मरीज के हाथ जोड़ने का वीडियो हुआ था वायरल, हाथ जोड़कर मरीज मांग रहा था इलाज, हुई मौत.
➡लखनऊ- यूपी की बिजली व्यवस्था निजी हाथों में दिए जाने की तैयारी, करोड़ों के घाटे वाली बिजली कंपनियों को उबारने का प्रयास, पावर कॉरपोरेशन वित्तीय बैठक में बनी सहमति, कार्मिकों के हितों को सुरक्षित रखने पर हुआ मंथन, फिलहाल 50-50 के फार्मूले पर काम करेंगे निजी कंपनियां, नई व्यवस्था के तहत आईएएस को बनाया जाएगा अध्यक्ष, पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन ने एमडी के साथ खाका खींचा, 46000 करोड़ के करीब सरकार से मदद लेंगी कंपनियां.
➡आगरा- जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई, डीएम ने 4 अधिकारियों का वेतन रोका, 3 को चेतावनी जारी , IGRS, पोर्टल की शिकायतों को गंभीरता से न लेने पर कार्रवाई, मामले में डीएम ने 8 अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा, जनसमस्याओं की समीक्षा बैठक के बाद डीएम ने की कार्रवाई, शिकायतकर्ताओं से लिया फीडबैक तो खुली मामले की पोल, डीएम ने सीएमओ, सहायक श्रमायुक्त का वेतन रोका, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी का वेतन रोका, SDM किरावली, सदर तहसीलदार, किरावली तहसीलदार को चेतावनी, जलकल के अधिशासी अभियंता से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण, जिलाधिकारी ने एआईजी स्टांप से मांगा स्पष्टीकरण.
➡गोंडा – गोंडा में एक ही रात लूट की 2 वारदातें, एक सेल्समैन और दूसरे युवक से हुई लूट, सेल्समैन की आंखों में मिर्च झोंककर लूट, बाइक से आये 3 बदमाशों ने की लूटपाट, विरोध पर लोहे की राड से किया हमला, देर रात घर जाते परसापुर गांव के पास लूटा, बदमाशों ने लूटा मोबइल, बाइक, 10 हजार रुपये, लूट की दूसरी घटना भी कोतवाली देहात की, युवक को कार से अगवा कर हुई लूटपाट.
➡संभल- शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा का मामला, डीएम ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए, मजिस्ट्रेटी जांच के लिए 7 सदस्यीय कमेटी का गठन, 7 दिन में पूरी घटना की जांच रिपोर्ट सौंपनी होगी, 30 नवंबर तक जिले में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक, सांसद बर्क,विधायक के बेटे समेत 2750 लोगों पर केस, विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल पर केस, पुलिस ने कहां, सांसद बर्क की टिप्पणी से भड़के थे लोग, संभल तहसील क्षेत्र में इंटरनेट की सेवा बंद की गई, MP जियाउर्रहमान बर्क पर भड़काऊ टिप्पणी का आरोप.
➡सहारनपुर – शातिर साइबर ठगों ने ठगी का नया तरीका निकाला, अब शादी के डिजिटल इनविटेशन से हो रही ठगी, साइबर ठग अब लोगों के फोन को क्लोन कर रहे है, डिजिटल इनविटेशन की पीडीएफ,APK फाइल भेज रहे, पीडीएफ,APK फाइल भेज कर उनके फोन को क्लोन कर रहे, साइबर ठग लोगों के खातों से रकम भी उड़ा रहे हैं, साइबर सेल ने लोगों के सतर्क रहने की अपील की.
➡बुलंदशहर- भुने हुए चने खाने से मौतों का आंकड़ा बढ़ा, बेटे और ससुर के बाद अब बहू की भी मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान बहू की मौत हुई, परिवार में 3 की मौत, चौथे सदस्य की हालत गंभीर, एक दुकान से भुने चने लाकर परिवार ने खाया था, भुने चने खाने के बाद बिगड़ी थी सभी की हालत, नरसैना थाना क्षेत्र के गांव बरवाला का मामला.
➡गोंडा- गोंडा में एक ही रात हुई दो लूटों का मामला, पुलिस की स्कार्पियो सवार बदमाशों से मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, पुलिस की गोली से एक बदमाश हुआ घायल, घायल बदमाश को पुलिस ने कराया एडमिट, पकड़े बदमाशों से कई घटनाओं का खुलासा, बाइक,2 मोबाइल और 25000 रुपये बरामद, नगर क्षेत्र के कटहा घाट रोड पर हुई मुठभेड़.
➡कानपुर- मुर्दे के नाम जमीन चढ़ाकर हेराफेरी, तीन अफसर फंसे, पूर्व नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल पर होगा केस, सीजेएम कोर्ट ने तीनों पर केस दर्ज करने का आदेश दिया, पहले मृतक महिला फिर बेटियों का नाम खतौनी से हटाया, पारिवारिक विरोधियों की मृतक मां का नाम कर दिया दर्ज, एक माह बाद पारिवारिक विरोधियों का नाम खतौनी पर चढ़ाया, मृतक महिला का नाम खतौनी में चढ़ाना गलत – सीजेएम, कानपुर के सदर तहसील क्षेत्र का मामला.
➡एटा- 2 दिन पूर्व पत्थरबाजी करने वाले एरिया में अभियान, मुस्लिम एरिया में ड्रोन से चलाया गया सर्चिंग अभियान, पुलिस ने पैदल मार्च कर घरों की छतों पर ड्रोन से की सर्चिंग, कुछ घरों की छतों पर पड़े ईंट पत्थर को पुलिस ने हटवाया, जलेसर कस्बे में हुई पत्थरबाजी की घटना को लेकर अलर्ट, जलेसर कोतवाली क्षेत्र के दरगाह के पास का मामला .
➡रायबरेली- जिला कारागार में अब बंदी सुन सकेंगे मनपसंद गाने, जेल प्रशासन ने बंदी रेडियो का किया शुभारंभ, 10 बजे से लेकर 4 बजे तक सुन सकेंगे गाना, कन्ट्रोल रूम में लगवाए गए हैं स्पीकर, डिप्रेशन में जा रहे बंदियों को देखते हुए उठाया कदम, बंदी के मनपसंद गाने को जेल प्रशासन सुनाएगा, भजन के साथ साथ आरती भी सुनाई देगी, सुबह बजेगा राष्ट्रगान,जेल प्रशासन ने की शुरुआत
➡प्रयागराज- अटाला हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप गिरफ्तार, संभल हिंसा पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर हुई गिरफ्तारी, करैली पुलिस ने जावेद पंप को गिरफ्तार कर जेल भेजा, जावेद पंप ने फेसबुक पर धमकी भरा पोस्ट किया था, अटाला में हुए बवाल का मास्टरमाइंड है जावेद पंप, गैंगस्टर समेत 14 मामले जावेद पंप पर दर्ज हैं.
➡लखीमपुर- लखीमपुर महोत्सव में बॉलीवुड सिंगर बी प्राक का कार्यक्रम, रंग तरंग मनोरंजन के तहत कार्यक्रम का आयोजन, सिंगर बी प्राक ने अपने कई गानों पर प्रस्तुति दी, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह भी कार्यक्रम में मौजद रहे, जिले में 4 दिनी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा.
➡ग्रेटर नोएडा – गौड़ सिटी 2 में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, कोल्ड रॉक कैफे में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, विरोध करने पर महिला के भाई,पति को पीटा, आरोपियों की पिटाई से महिला के भाई गंभीर घायल , महिला डॉक्टर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज , ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख इलाके का मामला.
➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में आज से काम पर लौटेंगे वकील, जिला जज की कोर्ट का रहेगा बहिष्कार, 29 अक्टूबर को हुए लाठीचार्ज के बाद से थी हड़ताल, लाठीचार्ज के बाद से कामबंद हड़ताल पर थे वकील, 21 दिनों के लिए शुरू किया गया काम, जिला जज को हटाने की मांग की गई है, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की थी मांग.
➡हापुड़- रेलवे कर्मचारी ने उड़ाई बाल श्रम कानून की धज्जियां, रेलवे फाटक पर नाबालिग बच्चे से कराया काम, नाबालिग बच्चे से रेलवे पटरी को साफ करा रहा कर्मचारी, रेलवे लाइन पर काफी संख्या में गुजरती हैं ट्रेन, रेलवे पटरी साफ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गढ़ स्याना फाटक का मामला.
हापुड़- मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट, मारपीट के दौरान जमकर चले लात घूसे, पैठ बाजार में मारपीट होने से मची अफरातफरी, चौकी इंचार्ज मामले को दबाने में लगे, मारपीट का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल, हापुड़ देहात थाना के असौड़ा पैठ बाजार का मामला.
➡रायबरेली- चोरी करने आये चोर को कर्मचारियों ने पकड़ा, चोर को खंभे से बांधकर की जमकर पिटाई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोर को हिरासत में लिया, खंभे में बंधे चोर का वीडियो हुआ वायरल, चोरी करने आये थे 3 चोर,2 मौके से हुए फरार, एक चोर को कर्मचारियों ने रंगे हाथ पकड़ा, शहर क्षेत्र के इंदिरा नगर पावर हाउस की घटना
➡रायबरेली- मामूली बात को लेकर चाकूबाजी की हुई घटना , एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकुओं से किया हमला, चाकू के हमले से दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल, घायलों की हालत नाजुक, लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर, दो दिन पूर्व बाइकों की आपस में हुई थी टक्कर, बाइक बनवाने को लेकर हुआ था विवाद, गुरबक्श गंज क्षेत्र के बल्ला बरौला गांव की घटना
➡देहरादून- मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अनुमान जताया , प्रदेश में अगले 10 दिनों तक बारिश की संभावना नहीं, नवंबर माह में बारिश सामान्य से बहुत कम हुई है, मौसम विभाग के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने बताया, अब तक सामान्य से 90 प्रतिशत कम बारिश हुई है, एक और दो दिसंबर को बादल छाने की संभावना है, लेकिन बारिश की संभावना फिर भी कम है- बिक्रम सिंह, इसकी वजह से प्रदूषण के स्तर में गिरावट नहीं आ रही.