आज दिनांक 24 नवंबर 2024 को जनपद उन्नाव में 57 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक पांडे के निर्देश पर सूबेदार मेजर श्री नवीन जी द्वारा 76वां एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया । 57वीं यूपी बटालियन द्वारा आयोजित भव्य परेड यात्रा ने पूरे शहर का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ लेफ्टिनेंट विपिन सिंह और रवि रंजन समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया।
परेड स्थल पर जुटी भारी भीड़ ने एनसीसी कैडेट्स के अनुशासन और समर्पण की सराहना की। विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों से आए लगभग 800 कैडेट्स ने परेड में हिस्सा लिया और अपने देशभक्ति और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरकर वापस परेड स्थल पहुंची।
कार्यक्रम का समापन गांधीनगर स्थित एनसीसी मैदान में हुआ जिसमें उन्नाव जनपद के माननीय जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी महोदय सम्मिलित हुए। जिलाधिकारी महोदय ने सभी कैडेट को संबोधित करते हुए कहा कि
“एनसीसी युवाओं में अनुशासन और देशभक्ति का संचार करता है। यह राष्ट्र निर्माण के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।” लेफ्टिनेंट विपिन सिंह ने एनसीसी को “एक आंदोलन” बताते हुए कहा कि यह युवाओं को नेतृत्व और समाज सेवा के लिए प्रेरित करता है। वहीं कैप्टन रवि रंजन ने कैडेट्स के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा, “यह परेड हमारे युवाओं के समर्पण और निष्ठा का प्रतीक है।”
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और देशभक्ति गीतों ने समां बांध दिया। समापन पर पूर्व एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
चौधरी खजन सिंह कॉलेज के लेफ्टिनेंट अतुल शुक्ला ने कहा कि एनसीसी से कैडेट में
बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है। एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) संगठन के विषय में कैप्टन संतोष तिवारी ने कहा कि एनसीसी की स्थापना देश में 1948 ई. में हुई थी। पूरे देश में एनसीसी संचालन हेतु एनसीसी का मुख्यालय नई दिल्ली में है। इसका नियंत्रण एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह कर रहे हैं। इनके अंदर 17 उपनिदेशालय विविध राज्यों में है। लेफ्टिनेंट नितेश तिवारी ने बताया कि वर्तमान में एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) देश में सबसे बड़ा वर्दी धारी राष्ट्रीय युवा संगठन है। एनसीसी दिवस प्रत्येक वर्ष नवंबर माह के चौथे रविवार को मनाया जाता है। संपूर्ण कार्यक्रम में आनंद द्विवेदी, आदर्श सिंह ,अरविंद श्रीवास्तव , शशिकांत तथा बटालियन का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक पांडे
Leave a comment
Leave a comment