*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*PM मोदी शाम 7 बजे BJP मुख्यालय पहुंचेंगे: कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे; महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के नतीजों पर चर्चा करेंगे*
*महाराष्ट्र में OBC-लाड़की बहिना, ‘एक हैं तो सेफ हैं’ से बनी बात… झारखंड में ‘बेटी-माटी पर कब्जे’ का नारा बेदम*
*महाराष्ट्र में NDA को प्रचंड बहुमत, BJP लगातार तीसरी बार सबसे बड़ी पार्टी, झारखंड में JMM सरकार*
*शहर में बीजेपी प्रत्याशी की बंपर वोटों से जीत, बीजेपी प्रत्याशी राहुल प्रकाश आवाडे ने राष्ट्रवादी शरद गुट के उम्मीदवार को भारी मत लेकर हराया*
*1* महाराष्ट्र के क्षेत्रवार नतीजे: भाजपा ने कोंकण-विदर्भ में ताकत बढ़ाई, शरद पवार के गढ़ में भी सेंध लगाई
*2* मैं समंदर हूं, लौटकर वापस आऊंगा; महाराष्ट्र में प्रचंड जीत की तरफ भाजपा, फडणवीस की बात हो गई सच
*3* महाराष्ट्र में भाजपा गठबंधन की सरकार बनना तय, शिंदे बोले- CM तीनों पार्टियां मिलकर तय करेंगी; फडणवीस ने कहा- एक हैं तो सेफ हैं
*4* कांग्रेस 63 से 20, बीजेपी 79 से 128 पर पहुंची, महाराष्ट्र चुनाव में कैसे किनारे लगे उद्धव और शरद; लोकसभा के बाद बाजी पलटने वाले 5 फैक्टर्स
*5* महाराष्ट्र में क्यों फेल हो गए राहुल के सारे दांव, जिसने चढ़ाया था उसी ने 6 महीने के अंदर फर्श पर ला पटका
*6* जहां-जहां राहुल गांधी ने की चुनावी सभा, वहां-वहां MVA का बंटाधार, सिर्फ एक पर राहत के आसार
*7* शरद पवार के लिए बुरे सपने की तरह 2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, लगा गया शानदार करियर पर दाग
*8* जनता के आगे नतमस्तक हूं, ध्रुवीकरण का प्रयास विफल हुआ,लाडली बहनों ने आशिर्वाद दिया, बड़ी जीत के लिए महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद – देवेंद्र फडणवीस
*9* महाराष्ट्र ने विपक्ष का नेता बनने लायक नहीं छोड़ा, आचार्य प्रमोद कृष्णम का राहुल गांधी पर तंज
*10* नीतीश कुमार की तरह कम सीटों पर भी सीएम होंगे एकनाथ शिंदे? क्या होगा महाराष्ट्र में भाजपा का प्लान
*11* झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनना तय, 41 का बहुमत और 54 सीटों पर बढ़त; पार्टी महासचिव बोले- लोग बांटने आए थे, कट गए
*12* युपी – “60 फीसदी मुस्लिम आबादी, टोपी पहनकर किया प्रचार… 31 साल बाद BJP के रामवीर सिंह ने कुंदरकी में रचा इतिहास
*13* राजस्थान-दांव पर था बहुत कुछ… उपचुनाव में जीत से बढ़ा सीएम भजनलाल का सियासी कद
*14* “‘ये जनता का फैसला नहीं, लोग गद्दारी कैसे स्वीकार कर सकते…’, महाराष्ट्र रुझानों पर संजय राउत बोले- पूरी मशीनरी अपने कब्जे में ले ली
*15* 15 राज्यों की 46 विधानसभा, 2 लोकसभा के नतीजे, वायनाड में प्रियंका को 4 लाख+ वोट की बढ़त; MP में मंत्री हारे, यूपी की 9 सीट में 7 भाजपा+ आगे
*16* CM चंद्रबाबू बोले- अडाणी रिश्वत मामले से आंध्र बदनाम हुआ, हम जल्द एक्शन लेंगे; सरकार को लोगों के प्रति जवाबदेह होना चाहिए
*17* NTPC ग्रीन एनर्जी का IPO टोटल 2.55 गुना सब्सक्राइब हुआ, रिटेल कैटेगरी में सबसे ज्यादा 3.59 गुना भरा, 27 नवंबर को BSE-NSE पर लिस्ट होंगे शेयर
*18* पर्थ टेस्ट दूसरा दिन- यशस्वी के बाद राहुल की फिफ्टी, दोनों के बीच 151 रन की ओपनिंग साझेदारी हो चुकी; भारत ऑस्ट्रेलिया से 197 रन आगे।