.
*जय श्री राम*
*मंगलवार, 19 नवम्बर 2024 के मुख्य सामाचार*
🔸दिल्ली में कल से 10वीं-12वीं की क्लासेज भी ऑनलाइन चलेंगीं, बढ़ते प्रदूषण के बीच CM आतिशी का ऐलान
🔸राज्यों को 12वीं तक सभी के लिए शारीरिक कक्षाएं बंद करने का निर्णय लेना चाहिए : सुप्रीम कोर्ट
🔸भारतीय कोस्टगार्ड ने पाकिस्तानी जहाज से 7 मछुआरों को बचाया, 2 घंटे तक समंदर में चला चूहे-बिल्ली का खेल
🔸Assembly Elections: थम गया झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव प्रचार, 20 नवंबर को होगी वोटिंग
🔸G20 Summit : PM मोदी ने जो बाइडेन से की मुलाकात, बोले- हमेशा खुशी होती है जब आपसे मिलते हैं
🔸चीन के ढीले पडे़ तेवर, मोदी-शी के बीच बनीं आम सहमति को लागू करने के लिए है तैयार
🔸ब्राजील में भी PM मोदी का जलवा,कंधे पर हाथ रख देर तक बात करते रहे लूला डी सिल्वा
🔸शंभू बॉर्डर पर डटे किसानों ने कर दिया दिल्ली कूच का ऐलान, 06 दिसंबर को दिल्ली कूच कर देंगे
🔸US में गिरफ्तार हुआ लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा हत्याकांड में है आरोपी
🔸गाजा में इजरायली एयर स्ट्राइक में बहुमंजिला इमारत जमींदोज, 34 फिलिस्तीनियों की मौत
🔸Gaza में खाने के भी पड़े लाले, UN की भेजी गई राहत सामग्री का काफिला लुटा; खतरे में 20 लाख लोगों की जान
🔸US में लागू होगी नेशनल इमरजेंसी, लाखों लोग निकाले जाएंगे देश से बाहर! ट्रंप ने कर दिया ऐलान
🔸Study Abroad: अमेरिका में पढ़ रहे विदेशी छात्रों में भारतीय सबसे अधिक, चीन को पीछे छोड़ा
🔸मस्क के रॉकेट ने इसरो का सैटेलाइट GSAT-N2 लॉन्च किया:इससे कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर और इंप्रूव होगा; हवाई यात्रा के दौरान इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे
🔸राहुल गांधी बोले- झारखंड में आरक्षण का दायरा बढ़ेगा:हम जाति जनगणना कराएंगे, बीजेपी हमें रोकने की कोशिश कर रही
🔸केजरीवाल को पसंद नहीं थी गहलोत की LG से दोस्ती:पहले एतराज जताया, फिर साइडलाइन किया; पूर्व मंत्री के AAP छोड़ने की इनसाइड स्टोरी
🔸महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर पत्थर से हमला:सिर पर चोट लगी; कांग्रेस बोली- प्रदेश में गुंडाराज, BJP ने चुनावी स्टंट बताया
🔸मणिपुर: एक प्रदर्शनकारी की मौत; गृहमंत्री ने की समीक्षा बैठक, केंद्र भेजेगा 5,000 अतिरिक्त अर्धसैनिक बल
🔹पाकिस्तान के टीम होटल में आग, बाल-बाल बची खिलाड़ियों की जान, टूर्नामेंट खत्म
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट