11.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ – RSS ने भाजपा संगठन के साथ बनाई नई रणनीति, BJP संगठन में संघ पृष्ठभूमि वालों को दी जाएगी तरजीह,पीएम मोदी के नारे को जमीन पर उतारकर बनाएंगे आधार, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे के नारे को बनाएंगे आधार, CM के बटेंगे तो कटेंगे के नारे को भी बनाया जाएगा आधार, पीएम के जनहित, विकासकारी एजेंडे को आगे ले जाने पर मंथन, विधानसभा चुनाव 2027 के दृष्टि से भी बनेंगे कार्यक्रम,अभियान, उपचुनाव में करहल, कुंदरकी, सीसामऊ,कटेहरी में ताकत झोंकेगा संघ, पीडीए की काट के लिए हिंदुत्व के एजेंडे को देंगे धार, आरएसएस के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार ने की बैठक, अरुण कुमार ने संघ के क्षेत्रीय टोली,भाजपा संग की बैठक.
➡लखनऊ – यूपी लोक सेवा आयोग के खिलाफ अभ्यर्थियों का जोरदार आंदोलन, PCS एग्जाम पर फैसला आने के बाद छात्र आयोग के सामने डटे, RO/ARO के एग्जाम को लेकर छात्रों का अभी भी आंदोलन जारी, आयोग के सामने पूरी रात छात्र-छात्राओं ने दिया धरना, मांगे पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा
➡लखनऊ – लखनऊ के मौसम में बदलाव, आज छाई धुंध की चादर, सर्दी में धीरे-धीरे इजाफा होना हुआ शुरू, मौसम विभाग की मानें तो तापमान में हो सकती गिरावट, 24 घंटे में कई जिलों में तापमान में हो सकती गिरावट, 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है
➡लखनऊ – देव दीपावली पर काशी में रहेंगे सीएम योगी, 84 घाटों पर 11 लाख दीपों से रोशन होगी काशी, गंगा आरती, लेजर शो और ग्रीन आतिशबाजी होगी, देव दीपावली पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे मौजूद, देव दीपावली पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी होंगी मौजूद, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, मंत्री डॉ दयाशंकर होंगे शामिल
➡खनऊ- लखनऊ में जुटेंगे 1 लाख किसान, नई कृषि तकनीक से होंगे रूबरू, पहली बार यूपी में आयोजित होगा ‘कृषि भारत 2024’ मेला, मुख्यमंत्री योगी आज करेंगे ‘कृषि भारत 2024’ मेले का उद्घाटन, आज सुबह 10 बजे वृन्दावन योजना ग्राउंड पर करेंगे उद्घाटन, कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी होंगे मौजूद, आज से 18 नवंबर तक वृंदावन योजना मैदान में होगा कार्यक्रम, ‘कृषि भारत 2024’ के नाम से आयोजित होगा 16वां संस्करण, देश-विदेश की 200 नामी कंपनियां लगाएंगी अपनी प्रदर्शनियां
➡नोएडा ब्रेकिंग- अवैध निर्माण तोड़ने पहुंचा नोएडा प्राधिकरण का दस्ता , नोएडा प्राधिकरण की कार्रवाई का किसानों ने किया विरोध , बिना खाली कराए लौटी प्राधिकरण की टीम,किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ की नारेबाजी , मौके पर सुरक्षा में भारी पुलिस बल रहा मौजूद , सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 74 का मामला
➡अयोध्या- अयोध्या में भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, कूड़ा सादात कट पर तीन वाहन आपस में टकराए, हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत, 15 लोग घायल, कार सवार डॉक्टर और दो युवतियों की दर्दनाक मौत, देवरिया के रहने वाले थे मृतक डॉक्टर और दोनों युवतियां, 2 लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया, अयोध्या लखनऊ हाईवे पर हुआ भीषण हादसा
➡मेरठ – लॉरेंस गैंग के 2 शूटरों के पासपोर्ट का मामला, पासपोर्ट वेरिफिकेशन करने वाले 2 सिपाही नपे, SSP विपिन ताडा ने सिपाहियों को किया सस्पेंड, कंकरखेड़ा के एजेंट ने तत्काल आवेदन कराया था, राजस्थान फिरौती कांड के बाद विदेश भागना था, राजस्थान के शूटरों का मेरठ के पते पर वेरिफिकेशन, बाकी पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच अभी जारी
➡नोएडा – नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का ट्रायल टला , 30 नवंबर से विमान की लैंडिंग,टेकऑफ होने के आसार , DGCA की अनुमति नहीं मिलने की वजह से टला ट्रायल, अब 1 दिन का ट्रायल होने की संभावना जताई जा रही ,टर्मिनल बिल्डिंग पर फिनिशिंग का कार्य जारी, 25 से 30 नवंबर तक ट्रायल की जताई जा रही उम्मीद
➡रायबरेली – सात कोचिंग सेंटर और 10 स्कूलों को नोटिस, बिना पंजीयन वाली कोचिंग, स्कूलों पर कसा शिकंजा, समितियों की आख्या पर नोटिस देने की चल रही कार्रवाई, विद्यालयों को अमान्य कक्षाएं बंद करने के दिये निर्देश
➡सहारनपुर – पुलिस ने गैंगस्टर आरोपी राजीव राणा की संपत्ति की कुर्क, गाजियाबाद में 72 लाख रुपए की संपत्ति को किया कुर्क, आरोपी की लोनी क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर गांव की जमीन कुर्क , गैंगस्टर आरोपी ने लोगों से धोखाधड़ी कर जमीन हड़प थी, जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की गई है
➡सहारनपुर – जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमारी कोमल की कार्रवाई, कुमारी कोमल की बड़ी कार्रवाई,95 शिक्षकों का वेतन काटा, बेसिक स्कूल में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित होने पर कार्रवाई, अनुपस्थित मिले 95 शिक्षकों का एक-एक दिन का वेतन काटा , विभाग ने अक्टूबर में सैकड़ों स्कूलों का निरीक्षण किया था
➡श्रावस्ती – BJP नेता के भाई राजेश गुप्ता की दबंगई का वीडियो वायरल, राजेश गुप्ता बाजार में युवक की कर रहे बुरी तरह से पिटाई , बेटे हैप्पी गुप्ता के साथ मिलकर युवक को जमकर पीटा, पुलिस की मौजूदगी में पिता बेटे की सरेआम दबंगई , एक हफ्ते पुराना बताया जा रहा है वायरल वीडियो , पुलिस ने हल्की धाराओं में मामला दर्ज कर की औपचारिकता
————————————————————————