*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*6- नवंबर – बुधवार*
*लाभ – पंचमी*
UP के मदरसा स्टूडेंट सरकारी स्कूल नहीं जाएंगे; SC बोला- सरकारें हर प्राइवेट प्रॉपर्टी नहीं कब्जा सकतीं; IPL ऑक्शन 24-25 नवंबर को*
*शुरुआती रुझान में तेजी से जीत की ओर आगे बढ़ रहे ट्रंप, कमला हैरिस की धीमी रफ्तार*
*1* जयशंकर बोले- बॉर्डर से पीछे हटीं भारत-चीन सेनाएं, जल्द मिलेंगे दोनों देशों के विदेश मंत्री और NSA; 21 अक्टूबर को समझौता हुआ था
*2* भारत जैसा जातिगत भेदभाव कहीं नहीं, दुनिया में सबसे खराब’; तेलंगाना में बोले कांग्रेस सांसद
*3* कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तेलंगाना दौरे पर हैं। उन्होंने भारत में कथित तौर पर होने वाले जाति आधारित भेदभाव को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया। राहुल की इस टिप्पणी पर सियासी हंगामा होने के आसार हैं।
*4* सेवानिवृत्ति से पहले बोले सीजेआई चंद्रचूड़- आत्म-चिंतन अहम; जस्टिस खन्ना बोले- न्याय सुलभ बनाने का प्रयास
*5* BJP के संगठन में बड़ा बदलाव जल्द, लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद नए दौर में संघ के साथ समन्वय
*6* महायुति का विजन महाराष्ट्र 2029, शिंदे की 10 गारंटी, किसानों का लोन माफ, हर महीने 25 लाख नौकरियां, छात्रों को 10 हजार रुपए महीने का वादा
*7* सुप्रीम कोर्ट में आज शरद पवार की याचिका पर सुनवाई, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अजित गुट को ‘घड़ी’ चिह्न के इस्तेमाल से रोकने की मांग
*8* उद्धव ठाकरे ने कहा कि 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को महाराष्ट्र से प्रेम करने वालों और इसे धोखा देने वालों के बीच की लड़ाई है। ठाकरे ने अपने पूर्व सहयोगी भाजपा और उसके सहयोगियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग राष्ट्रीय पार्टी की मदद कर रहे हैं, वे महाराष्ट्र के दुश्मन हैं
*9* शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने दावा किया कि उनकी सरकार जून 2022 में इसलिए गिरा दी गई क्योंकि उन्होंने भाजपा को महाराष्ट्र को नुकसान नहीं पहुंचाने दिया। उन्होंने कहा कि जब उनके नेतृत्व में एमवीए सत्ता में थी तो एक भी औद्योगिक परियोजना राज्य से बाहर नहीं गई।
*10* महाराष्ट्र में BJP का बड़ा एक्शन, पार्टी का अनुशासन तोड़ने वाले 40 नेताओं को किया निष्कासित
*11* झारखंड में भी चुनावी रेवड़ी की बैतरणी पर INDIA अलायंस, आरक्षण पर बड़े वादे के साथ दी 7 गारंटी
*12* महिलाओं को हर माह ₹2500, गरीबों को ₹450 में सिलेंडर, आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड, झारखंड में INDIA ब्लॉक ने 7 गारंटी का ऐलान किया
*13* बिहार कोकिला के नाम से मशहूर शारदा सिन्हा का निधन, छठ गीतों से पहचान मिली, पर्व के पहले दिन दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली
*14* गुजरात के आणंद में बुलेट ट्रेन ट्रैक का निर्माणाधीन पुल गिरा, 2 मजदूरों की मौत, एक गंभीर घायल; एक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
*15* अयोध्या: रामलला को लगने लगी सर्दी, गर्म पानी से स्नान हुआ शुरू, भोग में रबड़ी और पोहे के साथ मेवे भी
*6* इंडियन ऑयल का दूसरी तिमाही में मुनाफा 3.8 गुना बढ़ा, यह ₹420 करोड़ से बढ़कर ₹2,016 करोड़ हुआ, प्रति शेयर ₹3 डिविडेंड देगी कंपनी
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट