*शासन की मंशा अनुसार जनपद में चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के अंतर्गत
पुलिस अधीक्षक उन्नाव दीपक भूकर एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रेम चंद्र जी की अध्यक्षता में शेड्यूल के अनुसार जनपद की सभी महिला बीट आरक्षियों की बैठक बुलाई गई। बैठक में सेल्फ डिफेंस की कार्यशाला का बृहद रूप से आयोजन किया गया। ताइक्वांडो के मास्टर ट्रेनर पारुल द्वारा सभी महिला आरक्षियों को क्रमानुसार आत्मरक्षा के गुण सिखाए गए जिससे वह बीट पर जाकर या चौपाल लगाकर युवतियों व महिलाओं को अपनी स्वयं रक्षा कैसे करनी है इसकी संपूर्ण जानकारी दे सकें। सेल्फ डिफेंस की कार्यशाला में सभी महिला आरक्षियों को मिशन शक्ति के पांचवें चरण का उद्देश्य विस्तृत रूप से समझाया तथा शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार कैसे करना है इसकी विस्तृत रूप से रूप से जानकारी दी।*