सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡गोरखपुर-सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा,आज सुबह मंदिर में पूजा अर्चना, गौ सेवा करेंगे,सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री योगी पहुंचेंगे रामगढ़ताल,राष्ट्रीय रोइंग चैंपियनशिप के कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित,विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को करेंगे पुरस्कृत
➡महोबा-झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत,बुखार आने पर इलाज कराने पहुंची थी मृतका,परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया गंभीर आरोप ,डॉक्टर पर लगा गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप,आक्रोशित परिजनों ने हाईवे में लगाया जाम,पुलिस ने तहरीर पर केस दर्ज कर की जांच शुरू,महोबकंठ थाना व कस्बा क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ -शादी समारोह से लौट रहे परिवार पर जानलेवा हमला,PGI ट्रामा सेंटर रोड से घर जा रहे व्यापारी पर हमला ,4-5 नकाबपोश बदमाशों ने किया कार पर हमला ,लाठी-डंडों से लैस बदमाशों ने कार पर दागी गोली,घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दर्ज की FIR, PGI थाना क्षेत्र के नीलगिरी अपार्टमेंट के पास की घटना
➡महोबा -रहस्यमय ढंग से गायब हुआ सर्राफा व्यापारी,हाईवे किनारे खड़ी मिली लापता व्यापारी की बाइक,बाइक में पड़ा मिला लाल मिर्च पाउडर,परिजनों ने लूट, अपहरण की जताई आशंका,सूचना पर पहुंचे एसपी सहित पुलिस के अधिकारी, व्यापारी की बाइक को बेरीकेट कर जांच में जुटी पुलिस,पनवाड़ी क्षेत्र के झांसी मिर्जापुर हाईवे के पास की घटना
➡मुज़फ्फरनगर-बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा था नकली खाद,बेगराजपुर औद्योगिक क्षेत्र में बनाया जा रहा था उर्वरक,भूमि संरक्षण, कृषि विभाग की छापेमारी में खुलासा,दोनों विभागों के अधिकारियों ने मारा संयुक्त छापा,डीएम उमेश मिश्रा के निर्देश पर की छापामार कार्रवाई,नटराज ऑर्गेनिक्स में बनाया जा रहा था नकली खाद,130 प्लेन, 20 वर्मी कंपोस्ट बायो पोटाश के बोरे मिले,सैंपल भरकर जांच के लिए भेजते हुए गोदाम किए सील,नटराज ऑर्गेनिक्स के मालिक सतेंद्र पर मुकदमा दर्ज, मंसूरपुर थाने के बेगराजपुर इंडस्ट्रियल एरिया में है फैक्ट्री
➡प्रतापगढ़-प्रतापगढ़ में सीबीआई की टीम ने मारा छापा,प्रवर डाक अधीक्षक के स्टोनों के घर पर CBI का छापा,स्टोनों राघवेंद्र ओझा के घर पर सीबीआई का छापा,राघवेंद्र को CBI हिरासत में लेकर लखनऊ हुई रवाना,3 गाड़ियों से 12 सदस्यीय टीम पहुंची थी राघवेंद्र के घर,गबन के मामले में हिरासत में लिए जाने की आशंका,नगर कोतवाली के सेनानी नगर का मामला
➡लखनऊ-डिवाईडर पर चढ़ी अचानक तेज़ रफ़्तार कार,हज़रतगंज के दैनिक जागरण चौराहे पर चढ़ी कार,डिवाडर पर गाड़ी चढ़ने से बड़ा हादसा होने से टला
➡बहराइच -बहराइच में महाराजगंज हिंसा का मामला,मामले में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,उग्र दंगाइयों ने बोला था 4 पहिया वाहन पर हमला,घर के बाहर खड़े वाहन को किया था तहस नहस,वाहन को आग के हवाले करने का हुआ था प्रयास,वाहन के पेट्रोल टैंक में आग लगने का प्रयास,बीते 14 अक्टूबर को हुई थी वारदात,घटना का पूरा वीडियो CCTV में हुआ कैद,वीडियो के सहारे दंगाइयों की धर पकड़ जारी
➡बहराइच -DIG देवीपाटन मंडल अमरेंद्र प्रताप सिंह बहराइच पहुंचे,भारत नेपाल सीमा स्थित रूपईडीहा थाने में की मीटिंग,बॉर्डर की सुरक्षा की जांच को लेकर जनपद में आगमन,महसी हिंसा प्रभावित इलाकों का अधिकारियों से लिया फीडबैक
➡जौनपुर-प्रसूता की मौत के बाद जमकर हुआ हंगामा,उपचार के दौरान महिला की हुई मौत,परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप, प्रसव के दौरान महिला ने एक बच्चे को दिया जन्म,शाहगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡कन्नौज- पुलिस स्मृति, झंडा व राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुई बालीबाल प्रतियोगिता, दस दिवसीय प्रोग्राम के तहत पुलिस लाइन में हुआ आयोजन, खेल भावना को जाग्रत करने के लिए हुई प्रतियोगिता
➡कन्नौज-सदर ब्लॉक के ऑफिस में शराब पीने का वीडियो वायरल,तैनात कर्मी सरकारी सीट पर बैठ कर पी रहा शराब,पिछले कुछ ही दिनों का बताया जा रहा वायरल वीडियो,कन्नौज ब्लाक का बताया जा रहा मामला
➡अलीगढ़-बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को हुई 30 दिन में सजा,आरोपी को हुई 20 साल की सजा, 50 का लगा अर्थदंड,एडीजे पॉक्सो सुरेंद्र मोहन सहाय ने सुनाई सजा
➡लखनऊ-डीएम-कमिश्नर अच्छा निवेश लाएगा, वो अच्छे माने जाएंगे,निवेश, ऋण-जमा अनुपात से होगा कामकाज का मूल्यांकन,इसी मूल्यांकन के आधार पर तय होगी एसीआर
➡दिल्ली-LAC पर सैनिकों की वापसी होना होगी शुरु,गश्त को लेकर समझौते पर अमल शुरू,प्रक्रिया 28-29 अक्तूबर तक पूरी हो जाएगी , इससे पहले सेना की हो जाएगी वापसी,ध्वस्त किए जा रहे अस्थायी ढांचे,देपसांग, डेमचोक से भारत-चीन हटा रहे सेना,2020 से पहले की स्थिति होगी बहाल
➡दिल्ली-घरेलू, अंतरराष्ट्रीय 27 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी,आंध्र प्रदेश के 3 होटल को भी बम से उड़ाने की धमकी,ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की मिली धमकी,पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच कर रही है
➡गोंडा -भाजपा नेता की पत्नी को हुआ डेंगू,एक ही दिन में नौ लोगों को हुआ डेंगू ,पूर्वोत्तर रेलवे में समिति के सदस्य पंकज ,पंकज की पत्नी किरण डेंगू से बीमार, जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने जाना हाल
➡गोंडा -पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले को जेल ,14 साल पहले हुए हमले में हुई जेल,न्यायालय ने आरोपी को सुनाई 3 साल सजा ,तरबगंज के बनगांव का रहने वाला शिव मूरत ,फरवरी 2010 में पुलिस पार्टी पर किया हमला,इलाके में शिवमूरत चलता था असलहा फैक्ट्री
➡लखनऊ-कानपुर के बाद लखनऊ में भी ट्रेन पलटने की साजिश,मलिहाबाद रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर रखी पेड़ की डाल,पेड़ की डाल बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस में फंस गई,पेड़ की डाल फंसने से ट्रेन का एक्सल काउंटर टूट गया,ट्रेन चालक ने ट्रेन रोककर अधिकारियों को दी सूचना,रेलवे टीम मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया, पेड़ को हटाया,अधिकारियों ने मलिहाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
➡लखनऊ-टैक्स चोरी रोकने के लिए शासन की पहल ,शासन की पहल ‘बिल लें और इनाम पाएं’,राज्य कर विभाग ने जारी किए 10 व्हाट्सएप नंबर,बिल अपलोड करने के लिए जारी किए नंबर
➡कन्नौज-जमीन की पैमाइश करने गये लेखपाल पर हमला,पैमाइश का विरोध कर लेखपाल के साथ मारपीट का आरोप,लेखपाल ने किसी तरह भागकर बचायी अपनी जान,लेखपाल अमित ने हमलावरों के खिलाफ दी तहरीर,सौरिख थाना क्षेत्र के बेहटा रामपुर का मामला
➡दिल्ली-कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर लिखा,प्रख्यात भौतिकीविद रोहिणी गोडबोले का निधन अत्यंत दुख,‘रोहिणी गोडबोले ने भौतिक विज्ञानी में उल्लेखनीय योगदान दिया’,उनके परिवार, दोस्तों, छात्रों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट