*दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन की सेनाएं पीछे हटना शुरू, गलवान जैसी झड़प टालने के लिए अलग-अलग दिन पेट्रोलिंग करेंगी, एक-दूसरे को सूचना भी देंगी
*2* बारामूला-मुठभेड़ के दूसरे दिन बड़ा सर्च ऑपरेशन जारी, अब तक तीन जवान बलिदान और दो पोर्टर की मौत
*3* कश्मीर में नई सरकार बनते ही क्यों बिगड़े हालात! 15 दिन में आतंकियों ने की 19 की टारगेट किलिंग
*4* CJI बोले- वायु प्रदूषण के चलते मॉर्निंग वॉक बंद की, कहा- खराब हवा से सांस संबंधी बीमारियां होती हैं, इसलिए मेरे डॉक्टर ने मना किया
*5* बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान NCP-अजित गुट में शामिल, बांद्रा पूर्व से चुनाव लड़ेंगे, कहा- शिवसेना उद्धव और कांग्रेस की फितरत में धोखा
*6* आदित्य ठाकरे को टाइट फाइट में फंसाने की तैयारी में एकनाथ शिंदे, मिलिंद देवड़ा को उतार सकते हैं
*7* MVA में सीट बंटवारे को लेकर घमासान, झुकने को तैयार नहीं कांग्रेस-शिवसेना; 33 सीटों पर क्या निकलेगा हल?
*8* पंजाब उपचुनावः परिवारवाद-दलबदलुओं और बड़े चेहरों का मुकाबला, 4 सीटों पर AAP-कांग्रेस-BJP के 12 कैंडिडेट्स में 6 दलबदलू, 3 सांसदों की पत्नी-बेटा मैदान में
*9* साइक्लोन ‘दाना’ ओडिशा के तट से टकराकर कमजोर पड़ा, स्पीड 110 से घटकर 10kmph हुई; बंगाल-ओडिशा में फ्लाइट-ट्रेनें शुरू, 7 राज्यों में असर
*10* एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का IPO ओपन हुआ, 29 अक्टूबर तक बोली लगा सकते हैं निवेशक; कंस्ट्रक्शन, ऑयल एंड गैस सेक्टर में काम करती है कंपनी
*11* पुणे टेस्ट- न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा, कॉन्वे के बाद विल यंग आउट; भारत 156 रन पर ऑलआउट
*12* सेंसेक्स में करीब 900 अंकों की गिरावट के साथ फिलहाल कर रहा है कारोबार,निफ्टी भी 280 अंक से ज्यादा गिरा; ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयर लुढ़के
*=============================*