*कानपुर ब्रेकिंग*
*नौबस्ता के आवास विकास हंसपुरम में मां सरस्वती हॉस्पिटल का न ही रजिस्ट्रेशन और न ही कोई डॉक्टरी डिग्री बड़ी बात यह है कि*
*राम भरोसे चलाया जा रहा फर्जी मां सरस्वती के नाम से हॉस्पिटल*
*झोला छाप डॉक्टर विपिन शर्मा और देवेन्द्र पाल चला रहे फर्जी हॉस्पिटल*
*सूत्रों की माने तो पूर्व में झोला छाप डॉक्टर इलाज के दौरान मरीज की जा चुकी हैं जान*
*कुछ दिनों पहले महिला की डिलीवरी के बाद न ही डिस्चार्ज कार्ड और न ही बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र दिया गया और तो और हॉस्पिटल है मा सरस्वती के नाम से लेकिन बिल दिया गया था आराध्या आई हॉस्पिटल के नाम से जिस पर न ही कोई मुहर लगी*
*जिस पर पीड़ित परिजनों ने फर्जी चला रहे मा सरस्वती हॉस्पिटल के संचालक विपिन शर्मा को फोन कर पुलिस से शिकायत करने को भी बोला था*
*वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मरीज तो भर्ती है लेकिन कोई डॉक्टर नहीं हॉस्पिटल में सिर्फ इंक्वायरी में बैठी एक छोटी*
*लड़की बैठी है जब डॉक्टर के बारे में पूछा गया तो लड़की ने बताया कि अभी कोई डॉक्टर और न ही कोई स्टाफ उपलब्ध है*
*अब ऐसे में किसी मरीज को कोई दिक्कत होती है तो उसे कौन*देखेगा और यदि कोई अन्य मरीज आता है तो उसका भी कौन इलाज करेगा पूरा* *हॉस्पिटल चलाया जा रहा है इंक्वायरी लड़की के भरोसे*
*एसीएमओ डॉक्टर सुबोध प्रकाश यादव ने फर्जी चल रहे मा सरस्वती हॉस्पिटल के संचालक विपिन शर्मा के खिलाफ जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया*
*पूरा मामला नौबस्ता के आवास विकास हंसपुरम का*
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट
https://chat.whatsapp.com/8YVCyOJbjrgHVKPik5nAPO