सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ – 10 दिवसीय माटीकला मेला का उद्घाटन आज, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान करेंगे उद्घाटन, 21 से 30 अक्टूबर 2024 तक माटीकला मेला होगा, आज 11 बजे “माटीकला मेला 2024” का उद्घाटन , 10 दिवसीय मेले का आयोजन डालीबाग में होगा, यूपी माटीकला बोर्ड के तत्वावधान में हो रहा आयोजन, खादी भवन के 8-तिलक मार्ग डालीबाग में आयोजन
➡लखनऊ -‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर कार्यक्रम आज, कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, लखनऊ रिजर्व पुलिस लाइन में आज 9 बजे कार्यक्रम
➡लखनऊ – मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हाईकोर्ट आज करेगा सुनवाई, आज होगी पूरे मामले की सुनवाई- बाबा गोरखनाथ , पूर्व BJP विधायक गोरखनाथ बाबा ने फ़ाइल की थी याचिका , याचिका वापसी करने को लेकर आज फैसला- बाबा गोरखनाथ , हाईकोर्ट की सिंगल बेच जास्टिस पंकज भाटिया करेंगे सुनवाई
➡लखनऊ – यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष समेत 22 के खिलाफ FIR दर्ज, उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का पुतला फूंकने का मामला, गौतमपल्ली थाने में दरोगा की तहरीर पर दर्ज हुई FIR
➡लखनऊ – पुलिस ने देर रात चलाया चेकिंग अभियान, होटलों और ढाबो में चलाया चेकिंग अभियान, कई होटलों में जाकर पुलिस ने ली तलाशी, संदिग्ध व्यक्ति एवं संदिग्ध गतिविधियों की सूचना की हिदायत, बिना पहचान पत्र के होटल में रुकने न देने की दी हिदायत, क्राइम पर कंट्रोल के लिए चिनहट पुलिस का अभियान
➡लखनऊ – सपा ने एमपी के उपचुनाव में उतारा प्रत्याशी, बुधनी से अर्जुन आर्य को बनाया उम्मीदवार
➡लखनऊ – यूपी के स्वास्थ्य केंद्रों से जुड़ी बड़ी खबर, अब पैथोलॉजी कंप्यूटराइज्ड रिपोर्ट मरीज़ों को मिलेगी, हाथ से लिखी जांच रिपोर्ट अब मरीज़ों को नहीं मिलेगी, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परसार्थी सेन का निर्देश , पहले चरण में ज्यादातर सीएचसी और पीएचसी में सुविधा
➡लखनऊ – लखनऊ में बुजुर्ग महिला की डेंगू से मौत, बलरामपुर अस्पताल में चल रहा था महिला का इलाज, एक सप्ताह से लगातार चल रहा था महिला का इलाज, 84 वर्षीय महिला गोमती नगर की रहने वाली थी, डेंगू के बढ़ रहे तेजी से राजधानी लखनऊ में मामले
➡रायबरेली – जंगली जानवर ने ग्रामीणों पर किया हमला, जानवर के हमले से आधा दर्जन ग्रामीण घायल, ग्रामीणों ने घेराबंदी कर जानवर को उतारा मौत के घाट, जंगली जानवर सियार बताया जा रहा है , डीह थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव का मामला
➡रायबरेली – NTPC की यूनिट नम्बर 5 मरम्मत के बाद भी बंद, 35 दिनों से बन्द चल रही है यूनिट नम्बर 5, 210 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता वाली है यूनिट , NTPC में कुल 6 यूनिट, 5 यूनिट हो रही संचालित, ऊंचाहार में स्थित है NTPC परियोजना
➡रायबरेली – नकली पनीर फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़, छापेमारी में सिंथेटिक पनीर व मिल्क पाउडर जब्त, मौके से फैक्ट्री मालिक को लिया गया हिरासत में, बड़े नामी दुकानदारों और पड़ोसी जिलों में होता था सप्लाई , काफी समय से संचालित थी नकली पनीर की फैक्ट्री, फूड सेफ्टी ऑफिसर को सैंपल के लिए किया गया सूचित, सलोन कोतवाली क्षेत्र के घोसी का पुरवा ख्वाजापुर गांव का मामला
➡देवरिया – बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही आई सामने, परिषदीय विद्यालय में 6 माह से लटका है ताला, शिक्षक ना होने के चलते विद्यालय में लटका ताला , प्राइवेट स्कूल में पढ़ने को मजबूर है छात्र-छात्राएं , भारत समाचार की खबर का DM ने लिया संज्ञान, मामले को लेकर BSA से मांगा गया है जवाब , तीन दिन बीत जाने के बाद भी BSA बनी लापरवाह , विद्यालय में नहीं की गयी कोई वैकल्पिक व्यवस्था , BSA शालिनी श्रीवास्तव छात्रों के भविष्य से कर रही खिलवाड़, पथरदेवा ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमवा दुबे का मामला
➡बहराइच – साइकिल सवार युवक पर बाघ ने किया हमला, साइकिल से खेत स्थित मकान जा रहा था युवक, बाघ ने युवक के हाथ को बुरी तरह जख्मी किया, स्थानीय लोगों के हाका लगाने पर भागा बाघ, घायल को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, जनपद के हरिनारायणपुरवा गांव का है पूरा मामला
➡मुजफ्फरनगर – जमीनी विवाद में भाई ने की भाई की हत्या, फावड़ा मारकर भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, रविवार को खेत में भी हुआ था भाइयों में विवाद, शांति भंग में जमानत करा घर लौटा था मृतक बूटा सिंह, पुलिस ने बूटा सिंह के शव को पोस्टमार्टम पर भेजा, नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर गांव का मामला
➡मैनपुरी – करहल विधानसभा उपचुनाव को लेकर नामांकन आज, तेज प्रताप सिंह यादव आज 11 बजे करेंगे नामांकन, सपा प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह यादव आज करेंगे नामांकन, पूजा अर्चना के बाद कलेक्ट्रेट में दाखिल करेंगे नामांकन, तेज प्रताप के नामांकन में अखिलेश यादव रहेंगे मौजूद , प्रो. रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव भी रहेंगे मौजूद , मैनपुरी सांसद डिम्पल यादव भी साथ में रहेंगी मौजूद
➡संभल – किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म का आरोप, दूसरे समुदाय के युवक पर लगा है आरोप, घर में घुसकर रेप करने का लगा आरोप, किशोरी के पिता ने दी कोतवाली में तहरीर, पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया, किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा गया , चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के गांव का मामला
➡अलीगढ़ – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज आएंगे अलीगढ़, 10.50 बजे RMPSSU के पास बने हेलीपैड पहुंचेंगे, 11 बजे राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विवि पहुंचेंगे, RMPSSU के प्रथम दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि
➡अलीगढ़ – छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने किया पथराव, बाजार से सामान खरीदने जा रही थी युवती, रास्ते में खड़े युवक ने युवती के साथ की छेड़खानी, परिजनों ने युवक के घरवालों से की शिकायत, शिकायत की तो दबंगों ने घर पर किया पथराव , घटना की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस , पीड़ित पक्ष ने थाने घेराव कर कार्रवाई करने की मांग की, थाना सासनी गेट इलाके के सराय हरनारायण की घटना
➡बदायूं – अंतरराष्ट्रीय स्तर के शायर फहमी बदायूनी का निधन, 72 साल की उम्र में फहमी बदायूनी का निधन हुआ , आज सुबह फहमी बदायूनी को किया जाएगा सुपुर्द ए खाक
➡रामपुर – ट्रैक्टर ने मारी बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में बेटे की मौत, मां हुई घायल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मां को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, कोतवाली शाहबाद के गांव तुरखेड़ा का माम
➡मुरादाबाद – राज्य कर विभाग की गोदामों में छापेमारी, बड़े पटाका कारोबारियों के गोदामों में छापेमारी, एक साथ कई टीमों ने मारे है ताबड़तोड़ छापे, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर में भी मारे गए हैं छापे, अधिकारियों ने 6 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ी, कारोबारियों से 1 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला गया , विशेष अनुसंधान शाखा के 35 अधिकारियों का एक्शन
➡गाजियाबाद – फल विक्रेता की गोली मारकर हत्या, फल विक्रेता मुशर्रफ को मारी गई थी गोली, गोली मार हमलावर मौके से हुए फरार, पुलिस ने नामजद मुकदमा किया दर्ज, लोनी बॉर्डर के नाइपुरा क्षेत्र की घटना
➡दिल्ली – AAP संरक्षक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर किया पोस्ट, दिल्ली के लोग जान लें- अरविंद केजरीवाल , ‘मुझे जेल भेजकर इन्होंने दिल्ली का गुजरात जैसा हाल किया’, आपके केजरीवाल ने सड़कों की मरम्मत शुरू करवाई- अरविंद, कुछ दिनों में सभी सड़कें ठीक हो जायेंगी- केजरीवाल
➡दिल्ली – कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट, जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की निंदा की, गांदरबल, जम्मू-कश्मीर में कायराना आतंकी हमला निंदनीय- प्रियंका, 5 मजदूरों समेत छह नागरिकों की हत्या अत्यंत निंदनीय- प्रियंका, ‘हिंसा व दहशत फैलाने जैसे कृत्य मानवता के विरुद्ध अपराध’, शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं- प्रियंका
➡दिल्ली – आज शाम को होगी कांग्रेस CEC की बैठक, झारखंड और महाराष्ट्र को लेकर होनी थी बैठक
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट