शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡वाराणसी- काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन , काशी आना पुण्य अनुभूति का अनुभव-पीएम,इस अस्पताल से बुजुर्गों,बच्चों को लाभ-पीएम ,मेडिकल के छात्रों को फायदा मिलेगा-पीएम ,काशी वासियों को एक और अस्पताल मिला-पीएम ,अस्पताल में गरीबों को मुफ्त इलाज मिलेगा-पीएम,मेडिकल के छात्र इंटर्नशिप कर सकेंगे-पीएम मोदी ,गुजरात में भी शंकरा नेत्र अस्पताल-पीएम मोदी ,नेत्र अस्पताल रोजगार का अवसर देगा-पीएम मोदी ,पूर्वांचल के अस्पतालों को नजरअंदाज किया गया-पीएम ,बीमारी गरीब को और गरीब बनाती है-पीएम मोदी, पूर्वांचल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ-पीएम ,लोगों को सस्ती और अच्छी दवाएं मिल रहीं-पीएम ,हमारी सरकार ने टीकाकरण का दायरा बढ़ाया-पीएम ,10 साल पहले दिमागी बुखार का इलाज नहीं था-पीएम , हमने मिशन इंद्रधनुष शुरू किया -पीएम नरेंद्र मोदी
➡लखनऊ- यूपी प्रोजेक्ट्स कार्पोरेशन ने नया कीर्तिमान बनाया, सीएम योगी को मंत्री स्वतंत्रदेव ने सिंह ने सौंपा चेक, कार्पोरेशन के 54 लाख के लाभांश का चेक सौंपा, 2023-24 में कॉरपोरेशन का टर्नओवर 1448.24 करोड़, 2023-24 में टर्नओवर और लाभ का अनुपात 6.06 है, 2022-23 में 62.04 करोड़ का नेट प्रॉफिट किया अर्जित.
➡लखनऊ – कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान, सुभासपा सरकार बनेगी तो प्रदेश में शराब बंदी होगी-राजभर, अखिलेश यादव के ट्वीट पर भी हमलावर हुए राजभर, सपा सरकार में संगमरमर की सड़क बनी थी क्या-राजभर, अखिलेश यादव उतनी बात करें,जितनी हजम हो-राजभर
➡लखनऊ- 10 दिवसीय माटीकला मेला का उद्घाटन कल, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान करेंगे उद्घाटन,21 से 30 अक्टूबर 2024 तक माटीकला मेला होगा ,कल 11 बजे “माटीकला मेला 2024” का उद्घाटन , 10 दिवसीय मेले का आयोजन डालीबाग में होगा, यूपी माटीकला बोर्ड के तत्वावधान में हो रहा आयोजन, खादी भवन के 8-तिलक मार्ग डालीबाग में आयोजन
➡लखनऊ- चिकित्सा संस्थानों व अस्पतालों के प्रमुखों के साथ बैठक,मुख्य सचिव ने संस्थान के प्रमुखों के साथ की बैठक ,चिकित्सा व्यवस्था, इमरजेंसी मरीजों को लेकर की बैठक ,इमरजेंसी के मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज पर फोकस ,स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए किया मंथन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों से की वार्ता
➡रायबरेली- सर्राफा व्यवसायी के बेटे की हत्या का मामला, पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव पहुंचा घर,हत्यारों के एनकाउंटर की परिजन कर रहे मांग ,शव के अंतिम संस्कार से परिजनों ने किया मना ,भारी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद ,अपहरण कर व्यापारी के बेटे की हुई थी हत्या,एएसपी संजीव सिन्हा भी मौके पर पहुंचे ,परिजनों को समझाने बुझाने का कर रहे काम , ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ- करवा चौथ पर हिंदू मुस्लिम एकता की बड़ी मिसाल, करवा चौथ पर मुस्लिम महिलाओं ने रखा व्रत, पिछले कई वर्षों से करवा चौथ पर रख रही हैं व्रत, पति की लंबी आयु खुशहाली के लिए करवा चौथ का व्रत, महिलाओं ने किया सोलह श्रृंगार हाथों में रचाई मेहंदी, पति की सूरत देखकर चांद के दीदार के साथ खोलेंगी व्रत,नमाज पढ़कर खुशहाली और अमन के लिए मांगी दुआएं , हिंदी मुस्लिम एकता का मुस्लिम महिलाओं ने दिया संदेश
➡कानपुर – दलित छात्र से लगवाए गए जय श्रीराम के नारे, स्कूल परिसर में छात्रों ने लगवाए जय श्रीराम के नारे , दर्जनों छात्रों ने जमकर पीटा और गाली भी दी- पीड़ित, बाबा साहब को गाली देने का बनाया दबाव- पीड़ित, सेन थाना क्षेत्र के हरीगोपाल इंटर कॉलेज का है छात्र
➡वाराणसी – शंकरा आई हॉस्पिटल के लिए रवाना हुए PM मोदी, शंकरा आई हॉस्पिटल का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, 6611 करोड़ की 23 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण, पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए होगा ऐतिहासिक दिन, खिलाड़ियों को मिलेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उपहार , स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भी पीएम मोदी करेंगे जनसभा, जनसभा में करीब 20 हजार से अधिक लोग होंगे शामिल
➡संभल – कोर्ट के आदेश पर अवैध मकान खाली कराने का मामला, जिला प्रशासन द्वारा खाली कराये गए अवैध मकान, लोग सड़क पर रहने को मजबूर,सरकार से मदद की उम्मीद, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं, बेघर हुए 82 घरों के लगभग दो हजार लोग, PM आवास योजना के अंतर्गत बांटे गए डेढ़ दर्जन आवास, बिना जांच के बांटी गईं आवासों की लाखों की रकम, संभल जिले के बहजोई नगर का मामला
➡मेरठ – कंकरखेड़ा में कलेक्शन एजेंट से लाखों की लूट का मामला, पुलिस एनकाउंटर में दबोचा गया कुख्यात लुटेरा सौरभ गुर्जर , मुठभेड़ में लुटेरे सौरभ के पैर में मारी पुलिस ने गोली , सौरभ की निशानदेही पर दो और लुटेरे हुए गिरफ्तार, लूटी गई रकम में 1.30 लाख रुपए हुए बरामद, लुटेरों के पास से बाइक पिस्टल तमंचा भी बरामद, SSP के नेतृत्व में कंकरखेड़ा पुलिस, स्वाट टीम की कार्रवाई
➡फर्रुखाबाद – ट्रैक्टर विवाद में दबंगों ने महिलाओं के साथ की मारपीट, दबंग की मारपीट से तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल, मारपीट कर 4 लाख व सामान लूटने का लगाया आरोप, दबंगों पर ट्रैक्टर ले जाकर एजेंसी पर बेचने का आरोप, दबंग महिला का रिश्ते में लगता है मामा , परिजनों के साथ घर में घुसकर की मांमा ने मारपीट , गर्भवती महिला को दबंगों ने लाठी डंडों से जमकर पीटा, घायल अवस्था में 3 महिलाओं को सीएचसी में कराया भर्ती, दबंगों के खिलाफ थाने में दी तहरीर, पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद, थाना कमालगंज क्षेत्र के अलाउद्दीन पुर का मामला.
➡गोंडा – मैजापुर में शराब की दुकान के बाहर मारपीट, दुकान के सेल्समैन पर मारपीट का आरोप, 15 दिन पहले हुई मारपीट का वीडियो वायरल, वीडियो में मारपीट करते दिख रहा युवक, शराब दुकान के बाहर लगती लोगों की भीड़, सीओ कर्नलगंज ने वीडियो का लिया संज्ञान
➡बुलन्दशहर- सफाई कर्मचारियों ने सफाई इंस्पेक्टर को चप्पलों से पीटा, वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने पीटा, संविदा सफाई कर्मचारियों ने दफ़्तर में घुसकर पिटाई की, कर्मचारी कर रहे थे वेतन वृद्धि,स्थाई करने की मांग, विरोध के दौरान उग्र हुए सफाई कर्मचारियों ने जमकर पीटा, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को कराया शांत, वार्ड नम्बर 10 में तैनात बताए जा रहे हैं सफाई कर्मचारी, बुलन्दशहर नगर पालिका के दफ्तर की घटना.
➡अलीगढ़ – अलीगढ़ में युवक फलों पर थूक लगाकर बेच रहा , बिक्री करते हुए युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ा, करणी सेना के पदाधिकारी ने थाने में किया हंगामा, पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने पहुंची, थाना बन्ना देवी इलाके के बारह द्वारी चौराहे की घटना.
➡मैनपुरी – किशनी पुलिस,एसओजी टीम को सफलता, पुलिस ने दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार , पकड़े गए चोरों के पास से तीन बाइक बरामद, 6 लैपटॉप, 2 मोबाइल, 1 तमंचा, 1 कारतूस बरामद, दोनों शातिर चोरों के ऊपर दर्ज है दर्जनों मुकदमे, किशनी में हो रही चोरियों की घटना का खुलासा.
➡मथुरा- ताजमहल में जल चढ़ाने वाले श्याम बाबू पर हमला, श्याम बाबू के साथ एक दर्जन बदमाशों ने की मारपीट, बदमाश लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर हालत में छोड़कर फरार, श्याम बाबू को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर किया रेफर, पुलिस ने 3 हमलावरों को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश, थाना हाईवे क्षेत्र के देवीपुरा इलाके में वारदात को दिया अंजाम.
➡कौशाम्बी- कौशाम्बी की बेटी ने हांगकांग में लहराया परचम, 17वीं एशियन क्रास कंट्री रेस चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक , सुनीता सरोज ने हांगकांग में जीता स्वर्ण पदक, भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 6000 मीटर दौड़ में जीता पदक, सुनीता सरोज की जीत से कौशाम्बी में खुशी का माहौल , कौशाम्बी के बरई बंधवा की निवासी है सुनीता सरोज
➡नोएडा – नोएडा में भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, सिटी सेंटर के पास अवैध तरीके से डाला जा रहा था मलबा, निर्माणाधीन मकानों के मलबे को सड़क से तुरंत हटाया गया , नोएडा प्राधिकरण के निर्देश पर सिक्योरिटी गार्ड को किया तैनात, मलबा डालने वालों पर होगा बड़ा एक्शन- नोएडा प्राधिकरण , सड़क पर पड़े मलबे से उड़ रही थी धूल बढ़ रहा था प्रदूषण.
➡रायबरेली- बेखौफ दबंगों ने अपहरण का किया प्रयास, मासूम का पिता के नाम पर अपहरण का प्रयास, अपहरण की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी सूचना, सीसीटीवी खंगाल कर शिनाख्त में जुटी पुलिस, भदोखर थाना क्षेत्र के झकरासी का है मामला.
➡बदायूं – हत्या की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, भाई ने भाई की गला दबाकर की थी हत्या, हत्या कर शव को गड्ढा खोदकर दबा दिया था, एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल, चचेरी बहन से अवैध संबंध होने पर भाई की हत्या , हत्या में शामिल एक आरोपी फरार, तलाश जारी , फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के बसोमी गांव का मामला.
➡रायबरेली- संदिग्ध हालत में महिला को जहरीले जंतु ने काटा, घर में साफ सफाई के दौरान जहरीले जंतु ने काटा, जहरीले जंतु के काटने से महिला की हालत बिगड़ी, गंभीर हालत में महिला को पहुंचाया गया सीएचसी, हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल किया रेफर, बछरावां क्षेत्र के रामपाल खेड़ा मजरे नीमटीकर की घटना.
➡रायबरेली- एक ही परिवार के दो पक्ष आमने-सामने, दोनों पक्षों में जमकर चली लाठियां , जमीनी विवाद के चलते हुआ खूनी संघर्ष, खूनी संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोगों गिरफ्तार, घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती, गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अटौरा का मामला.
➡महाकुंभ- प्रयागराज में कुंभ 2025 के लिए तैयारी जारी ,सुरक्षा में तैनात होंगे स्नाइपर्स और एनएसजी कमांडो ,विशिष्ट मेहमान,श्रद्धालुओं की सुरक्षा में रहेगी तैनाती ,एटीएस, कमांडो स्क्वाड महाकुंभ की करेंगे निगरानी , एसटीएफ की निगेहबानी में होगा भव्य आयोजन,पूरे शहर में चेकिंग के लिए होंगी 26 एएस चेक टीमें
➡मुज़फ्फरनगर- एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने की क्षेत्र में गश्त, खतौली में आज एसडीएम थानाध्यक्ष खतौली ने किया गश्त,आगामी त्यौहारों सकुशल सम्पन्न कराने के लिए गश्त ,शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने लिए गश्त किया ,शांति व्यवस्था के दृष्टिगत आज खतौली क्षेत्र में पैदल गश्त
➡देवरिया- ईट-भट्टे पर बिक रही कच्ची जहरीली शराब,आबकारी और पुलिस विभाग के मिली भगत ,किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा विभाग , तरकुलवा,रुद्रपुर क्षेत्र में बिक रही कच्ची शराब
➡दिल्ली- महाराष्ट्र के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, पहली सूची में 99 उम्मीदवारों के नामों का एलान,नागपुर दक्षिण पश्चिम से देवेंद्र फडणवीस प्रत्याशी ,जलगांव शहर से सुरेश दामू भोले प्रत्याशी बनाए गए , कामठी से चंद्रशेखर बावनकुले बीजेपी उम्मीदवार बनाया
➡दिल्ली – दिल्ली पुलिस ने धमाके को लेकर FIR दर्ज की, MHA ने धमाके पर दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट, मौके से मिले सफेद पाउडर की हो रही जांच, धमाके वाली जगह से तार से टुकड़े भी जब्त, स्पेशल सेल को ट्रांसफर किया जाएगा केस, स्पेशल डॉग स्क्वायड टीम भी जांच में जुटी
➡देहरादून – रोडवेज कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान किया, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने किया ऐलान, 2 दिन रोडवेज बसों का संचालन हो सकता है ठप, 22 अक्तूबर की रात से कार्य बहिष्कार की चेतावनी, संविदा, विशेष श्रेणी कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग
➡मुंबई- महाराष्ट्र के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी,पहली सूची में 99 उम्मीदवारों के नामों का एलान ,नागपुर दक्षिण पश्चिम से देवेंद्र फडणवीस प्रत्याशी ,जलगांव शहर से सुरेश दामू भोले प्रत्याशी बनाए गए ,कामठी से चंद्रशेखर बावनकुले बीजेपी उम्मीदवार ,शहादा से राजेश उदेसिंह पाडवी बीजेपी उम्मीदवार,नंदुरबार से विजयकुमार कृष्णराव गावित बीजेपी प्रत्याशी ,धुले शहर से अनूप अग्रवाल को बनाया गया उम्मीदवार ,सिंदखेड़ा से जयकुमार जितेंद्रसिंह रावल बीजेपी प्रत्याशी ,शिरपुर से काशीराम वेचन पावरा बीजेपी उम्मीदवार , रावेर से अमोल जवाले को बनाया गया प्रत्याशी, भुसावल से संजय वामन सावकारे बीजेपी प्रत्याशी,चालीसगांव से मंगेश चव्हाण को प्रत्याशी बनाया गया ,जामनेर से गिरीश दत्तयात्रेय महाजन प्रत्याशी बनाए गए ,चिखाली से श्वेता विद्याधर महले प्रत्याशी , खामगांव से आकाश पांडुरंग फुंडकर प्रत्याशी,जलगांव जामोदा से संजय श्रीराम कुटे प्रत्याशी ,अकोला पूर्व से रणधीर प्रल्हादराव सावरकर प्रत्याशी ,धामगांव रेलवे से प्रताप जनार्दन अडसद प्रत्याशी ,अचलपुर से प्रवीण तायडे प्रत्याशी बनाए गए , देवली से राजेश बकाने बीजेपी प्रत्याशी, वर्धा से डॉ. पंकज राजेश भोयर बीजेपी प्रत्याशी
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट