अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर फिर हुई फायरिंग, बाल बाल बचे*
फ्लोरिडा। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर फ्लोरिडा गोल्फ क्लब में एके-47 जैसी राइफल से फायरिंग की गई। सीक्रेट सर्विस ने कहा कि ट्रम्प सुरक्षित हैं। डोनाल्ड ट्रम्प अकसर फ्लोरिडा में अपने गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेलते हैं। ट्रम्प गोल्फ क्लब में खेल रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। घटना की जांच की जिम्मेदारी एफबीआई को दी गई है। एफबीआई ने कहा कि वो इस घटना को हत्या की कोशिश के तौर पर देख रहे हैं। संदिग्ध के पास एक नली वाली एके-47 जैसी राइफल और एक गोप्रो कैमरा था। संदिग्ध की पहचान 58 साल के रयान रॉथ के तौर पर हुई है। एफबीआई के कहा कि एक सीक्रेट सर्विस एजेंट द्वारा हमलावर की ओर गोली चलाए जाने के बाद उसने राइफल फेंक दी और एक एसयूवी में वहां से भाग निकला, हालांकि बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले 64 दिन पहले पेनसिल्वेनिया में 13 जुलाई को एक चुनावी रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को निशाना बनाते हुए एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की थी, इस हमले में एक गोली ट्रंप के दाहिने कान को छूकर निकल गई थी।
मोहित श्रीवास्तव की रिपोर्ट