दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, रानी अवंती बाई का योगदान बहुत बड़ा रहा-अखिलेश, अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी-अखिलेश, बाद में अंग्रेजों ने उनका सबकुछ छीन लिया था-अखिलेश, रानी अवंती बाई को देश-लोधी समाज सम्मान देता है-अखिलेश , चुनाव होते रहना डेमोक्रेसी को मजबूत करता है-अखिलेश, कई जगह विधायक को खरीदा जाता है और सरकार बनाई जाती है , चुनाव होने से ज्यादा काले धन का इस्तेमाल को रोका जाए-अखिलेश, बीजेपी में जुमले उछालने वालों का एक दल बन गया है-अखिलेश, बीजेपी अधिकारियों के माध्यम से चुनाव जीतना चाहती है-अखिलेश, बीजेपी की शिकायत सपा चुनाव आयोग से करेगी-अखिलेश, देश से महंगाई कम हो, बेरोजगारों को रोजगार मिले-अखिलेश, डॉक्टर की घटना को लेकर बोले अखिलेश यादव, किसी भी घटना का बीजेपी राजनीतिकरण करती है-अखिलेश, ममता बनर्जी महिला मुख्यमंत्री हैं वो कार्रवाई करेंगी-अखिलेश, ऐसी घटनाओं पर राजनीति नहीं करना चाहिए-अखिलेश, गोमती नगर की घटना को लेकर बोले अखिलेश यादव, सभी लोगों के नाम जारी करना चाहिये-अखिलेश यादव , उनके माता-पिता के भी नाम जारी करना चाहिए-अखिलेश, मुख्यमंत्री सदन में गुस्से से बोल रहे थे-अखिलेश यादव, बुलेट ट्रेन चलेगी अब सबके नाम वह जारी करें-अखिलेश.
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी का संकल्प बुंदेलखंड की धरती बने स्वर्ग , बुंदेलखंड में इतनी हरियाली होगी लोग भूल जाएंगे सूखा-सीएम, केन बेतवा लिंक से सिंचित होगा लाखों रकबा-सीएम, सिंचित होगा ढाई लाख हेक्टेयर रकबा, लाखों की बुझेगी प्यास-सीएम, पहले सिर्फ ललितपुर, महोबा और झांसी ही थे शामिल-सीएम, दो दशक बाद पूरा होगा नदी जोड़ो परियोजना का सपना-सीएम, सीएम योगी का निर्देश, योजना में हमीरपुर को करें शामिल, पहले सिर्फ ललितपुर, महोबा और झांसी ही थे शामिल, अटल जी का नदी जोड़ो परियोजना का सपना पूरा होगा-सीएम, सिंचन क्षमता में 2.51 लाख हेक्टेयर का विस्तार-सीएम योगी, लाखों लोगों को मिलेगा शुद्ध पानी-सीएम योगी.
➡लखनऊ-सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा का बयान, यूपी में कांग्रेस को क्षमता के अनुसार सीट दी जाएगी-रविदास, दूसरे राज्यों में वह हम लोगों को सीट नहीं दे रहे हैं-रविदास, बीजेपी किसी के दम पर भी चुनाव नहीं जीत पाएगी-रविदास, 10 सीटों पर सपा और इंडिया गठबंधन चुनाव जीतेगा-रविदास.
➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट , कल पीएम मोदी का लम्बा चौड़ा भाषण था-मायावती, मायावती ने पीएम मोदी के भाषण की आलोचना की, पीएम मोदी के कल के भाषण की आलोचना की है, आरक्षण के वर्गीकरण के मुद्दे पर पीएम ने कुछ नहीं बोला-मायावती, इस मुद्दे पर पीएम का आश्वासन खुद उन्हे याद नहीं रहा-मायावती
➡मुरादाबाद – मुरादाबाद में सिपाही दहेज के लिए बना हैवान, पत्नी के शरीर को सरिए की रॉड से जलाया, विवाहिता को दहेज में कार न मिलने पर उत्पीड़न, कार न मिलने पर ससुराल वाले उत्पीड़न करते थे, सिपाही ने पत्नी को गर्म सरिए की रॉड से जलाया, घर में मौजूद सास, ससुर ने शिवानी को नहीं बचाया, गंभीर घायल शिवानी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, सिपाही विकास, सास, ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया, मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी सिपाही की तलाश में जुटी, मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा इलाके के जेबड़ा गांव की घटना.
➡प्रयागराज- संगम नगरी में यमुना नदी का बढ़ रहा जलस्तर, संगम नगरी में गंगा नदी का जलस्तर स्थिर, गंगा नदी का जलस्तर फाफामऊ में 2 सेंटीमीटर घटा, जबकि छतनाग में 27 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ा, नैनी में यमुना नदी का जलस्तर 51 सेंटीमीटर बढ़ा, सुबह 8 बजे फाफामऊ में गंगा नदी का जलस्तर 81.25 मीटर, छतनाग में गंगा नदी का जलस्तर 78.70 मीटर दर्ज , यमुना नदी का नैनी में जलस्तर 79.49 मीटर दर्ज किया, गंगा और यमुना नदियों के जलस्तर पर रखी जा रही नजर, सिंचाई विभाग के कंट्रोल रूम से रखी जा रही नजर
➡रायबरेली- ई-रिक्शा चालकों से की जा रही अवैध वसूली , वसूली को लेकर ई-रिक्शा चालकों ने किया प्रदर्शन, ठेकेदार और अराजक तत्वों के द्वारा अवैध वसूली, नाराज रिक्शा चालकों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन, नगर पंचायत के नाम से काटी जा रही रसीदें, नहर पंचायत ने संचालित करवाया स्टैंड, मानक को ताक पर रखकर संचालित करवाया स्टैंड, ई-रिक्शा चालकों ने तहसील में जमकर काटा हंगामा, लालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष,उनके गुर्गों के विरोध में प्रदर्शन.
➡पीलीभीत- ई-रिक्शा चालक से तमंचे के बल पर लूट की वारदात, सुनसान जगह ले जाकर बाइक सवार लुटेरों ने की लूट, बैट्ररी, मोबाइल, नगदी लूटकर लुटेरे हुए मौके से फरार, सरेआम लूट की घटना से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी, पूरनपुर कोतवाली इलाके के घाटमपुर गांव का मामला .
➡आगरा- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, हादसे के बाद ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम, टोल प्लाजा का बैरियर तोड़ ट्रक भगा ले गया चालक, मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में जुटी, थाना अछनेरा क्षेत्र के रायभा गांव का मामला.
➡रायबरेली- रायबरेली में भतीजी ने चाचा पर लगाए आरोप, घर कब्जा करने, जान से मारने का लगाया आरोप, कई साल पहले माता-पिता की भी हो चुकी है मृत्यु, चाचा पर चोरी चुपके घर बेचने का लगाया आरोप, स्थानीय प्रशासन पर सुनवाई न करने का आरोप, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के राणा बेनी माधव की घटना.
➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा, शादी न होने तक हिंदू पिता को बेटी का खर्च उठाना पड़ेगा-HC, शादी न होने पर बालिग होने पर भी खर्च उठाना पड़ेगा- HC, पिता द्वारा दाखिल याचिका पर इलाहाबाद HC ने आदेश दिया.
➡हमीरपुर – नदी पार कर रहा युवक तेज बहाव में बहा, निर्माणाधीन पुल पार करते समय हुआ हादसा, युवक अपने नाना के घर आया था घूमने, पुलिस रेस्क्यू कर युवक की तलाश में जुटी, नदी के तेज बहाव के चलते युवक पता नहीं लगा, मौदहा कोतवाली क्षेत्र के छिमौली गांव का मामला.
➡दिल्ली- AAP नेता सनीष सिसोदिया ने एक्स पर किया पोस्ट, सीएम केजरीवाल को जन्मदिन की शुभकामनाएं-सिसोदिया , हमें गर्व है कि हम एक ऐसे नेता के सिपाही हैं-सिसोदिया, जिसने तानाशाह के सामने घुटने टेकने के बजाय जेल जाना चुना-सिसोदिया, केजरीवाल के रूप में आज देश का लोकतंत्र जेल में कैद है-सिसोदिया.
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट