दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की जमानत पर SC ने आदेश सुरक्षित रखा। शराब घोटाला केस में सिसोदिया 26 फरवरी 2023 से हिरासत में हैं
21 मई को दिल्ली HC ने सिसोदिया को बेल से मना कर दिया था। HC ने कहा था कि पद का दुरुपयोग किया था। बाहर आकर सबूत और गवाहों पर असर डाल सकते हैं।
फिरोज खान की रिपोर्ट