*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* बस्तर में पीएम मोदी बोले- जब तक गरीबी दूर नहीं कर दूंगा चैन से नहीं बैठूंगा; कांग्रेस को घेरा
*2* पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा एक काम और आपको करना है। मैं संगठन का काम करता था तब हर जगह जाता था अभी नहीं जा पाता हूं। आपको जाना है, घर- घर जाना है और कहना है कि मोदी जी ने राम राम कहा है
*3* पीएम मोदी ने कहा कि मैं कहता हूं भ्रष्टाचारियों को जेल जाना पड़ेगा ये मेरी गारंटी है। राम नवमी दूर नहीं है इस बार रामलला टेंट में नहीं मंदिर में दर्शन देंगे। इसकी सबसे ज्यादा खुशी राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ को है। लेकिन कांग्रेस को ये रास नही आया जो नेता वहां पहुंचे उन्हें पार्टी से निकाल दिया। कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप है
*4* प्रधानमंत्री बोले- जनता ने मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई, कांग्रेसी मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे, मैं इनसे डरने वाला नहीं
*5* कांग्रेस किसे देगी 50% आरक्षण, बता तो दे; मुस्लिम लीग वाला घोषणा पत्र बताकर बरसे जेपी नड्डा
*6* ‘यूपी में बदले कानून-व्यवस्था के हालात, बिना रोक-टोक बेटियां कर पा रहीं पढ़ाई’, रामपुर में बोले जेपी नड्डा
*7* राहुल बोले- आदिवासी इस देश के पहले मालिक, युवाओं को एक साल अप्रेंटिस का वादा; सिवनी में कहा- स्कॉलरशिप दोगुनी करेंगे<<+D®2>>
*8* खड़गे बोले- मोदी के राजनीतिक पूर्वज मुस्लिम लीग समर्थक, भाजपा का ग्राफ नीचे आ रहा, इसीलिए संघ अपने दोस्त मुस्लिम लीग को याद कर रहा
*9* ‘घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप’, PM मोदी के बयान के खिलाफ कांग्रेस ने EC में दी शिकायत
*10* ‘घिसी-पिटी हिंदू-मुस्लिम स्क्रिप्ट’ का सहारा ले रहे हैं पीएम मोदी? घोषणा पत्र को लेकर कांग्रेस का बीजेपी पर हमला
*11* लोकसभा चुनाव 2024, संजय सिंह बोले- इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर घोटाला हुआ, कुछ कंपनियों ने मुनाफे से ज्यादा भाजपा को चंदा दिया
*12* शराब घोटाला में एक और बड़ी कार्रवाई: ईडी दफ्तर पहुंचे दुर्गेश पाठक, केजरीवाल के PA से पूछताछ
*13* राजस्थान में दूसरे चरण की 13 सीटों के लिए नाम वापसी का अंतिम दिन, आज होगी तस्वीर साफ
*14* मोदी फिर सत्ता में लौटे तो जेल में होंगे सारे विपक्षी नेता, यही उनकी गारंटी का मतलब है: ममता बनर्जी<<+D®2>>
*15* सोना पहली बार ₹71 हजार के पार, इस साल अब तक 7,762 रुपए बढ़े दाम, चांदी का भाव ₹81 हजार प्रति किलो ग्राम हुआ
*16* सेंसेक्स 74,869 और निफ्टी ने 22,697 का ऑलटाइम हाई बनाया, ऑटो और रियल्टी शेयरों में रही तेजी, CEO के इस्तीफे के बाद 6.21% गिरा बंधन बैंक।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट