सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- प्रमुख बाजारों में चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध, जाम की समस्या से निपटने के लिए गया फैसला,अमीनाबाद, चौक, आलमबाग, भूतनाथ में होगी पार्किंग ,शहर के बाजारों में होली की खरीदारों की भीड़ बढ़ रही, इस फैसले से आम जनता को भी बड़ी राहत मिलेगी
➡लखनऊ- भाजपा ने मीडिया मैनेजमेंट को लेकर की तैयारी, लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने की तैयारी,आज लखनऊ में कार्यशाला का होगा आयोजन ,सभी छह क्षेत्रों में कराई जा रही मीडिया वर्कशॉप, ज़िला मीडिया प्रभारी, सह प्रभारी होंगे सम्मलित, लोकसभा के मीडिया संयोजक भी होंगे सम्मलित
➡कठुआ – केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे, आज दोपहर 12.30 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे, कठुआ के डिप्टी कमिश्नर ऑफिस में नामांकन दाखिल करेंगे, जितेंद्र सिंह को उधमपुर से बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है
➡कन्नौज- कार की टक्कर से बाइक सवार डॉक्टर की मौत, श्रावस्ती जिले के द्विपकला के निवासी थे डॉक्टर, राजकीय मेडिकल कालेज में तैनात थे डॉ कपिल देव ,मौत से आक्रोशित हुए एमबीबीएस छात्रों ने लगाया जाम, करीब चार घंटों तक छात्रों ने रोड पर किया प्रदर्शन,पुलिस ने कार कब्जे में ली, चालक हुआ फरार , तिर्वा राजकीय मेडिकल कालेज गेट के सामने की घटना
➡दिल्ली- कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज , शाम 4 बजे होगी कांग्रेस CEC की बैठक आयोजित,यूपी की कुछ सीटों को लेकर बैठक में चर्चा संभव , यूपी के साथ मध्य प्रदेश, झारखंड की सीटों पर भी चर्चा.
➡देहरादून- असम से पकड़ा गया आईएसआईएस का एजेंट,एजेंट हासिम फ़ारूक़ी का देहरादून से कनेक्शन निकला ,यहां के निवासी यूनानी हकीम का बेटा बताया जा रहा ,इंटेलिजेंस व पुलिस के अनुसार दस साल से यहां नहीं आया,हासिम फ़ारूक़ी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का पढ़ा हुआ , केंद्रीय एजेंसी कई बार जानकारी करने देहरादून आ चुकी।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट