*देश में महिला सुरक्षा दावों की खुली पोल…बालात्कार से पिड़ित महिला सिपाही का यह हाल..??
*
बलात्कार पीड़ित महिला सिपाही को कप्तान साहब से नहीं मिलने दिया जा रहा है। यक्ष प्रश्न यह है कि जब देश महिला पुलिस कर्मी ही सुरक्षित नहीं तो देश की अन्य महिलाएं कैसे सुरक्षित हो सकती हैं…???
#वायरल वीडियो कब और कहाँ का है, यह तो पता नहीं। परन्तु वायरल वीडियो में महिला सिपाही फूट फूट कर रोते हुए कह रही है कि जब वह अपनी सुरक्षा नहीं करती और न्याय पाने के लिए दर दर भटक रही है तो वह दूसरी। महिलाओं को कैसे विश्वास दिलायेगी कि तुम्हे न्याय मिलेगा। महिला सिपाही की बात में दम है। फिर भी भ्र्ष्ट ब्यवस्था और निरंकुश शासन के कान में अभी तक जूं नहीं रेंगी।
#कृपया @Uppolice और अन्य राज्यों की पुलिस और राज्य सरकारें बताये कि #viralvideo कहाँ का है ? महिला सिपाही थाना जानकीपुरम का नाम ले रही है। संबंधित अधिकारी #video का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे। क्योंकि यह कानून के रखवाले के साथ बलात्कार हुआ है। एक तरह से कानून के साथ ही बलात्कार होना कहा जाए तो गलत न होगा।
#जिस तरह कानून के रखवाले की हत्या होने पर पुलिस उस हत्यारे को अदालत के समक्ष पेश कर न्याय पाने की उम्मीद नहीं करती, बल्कि उसे सीधे 72 हूरों के पास सीधे पहुँचा कर ही दम लेती है। ठीक उसी तरह कानून की रक्षा करने वाली महिला सिपाही के साथ दुष्कर्म करने वाले को भी सजा मिलनी चाहिए। तभी महिला सुरक्षा के प्रति लोगों में भाव पैदा होगा।
सवंददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट