राहुल गांधी ने BJP पर कसा तंज – सिर के बल खड़ी हुई सरकार, अब खुलेगी चंदे के धंधे की पोल : SC से पड़ी SBI को फटकार
– March 11, 2024
Rahul Gandhi on Electoral Bond Case: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी बॉन्ड मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है. उन्होंने सोमवार (11 मार्च, 2024) को दावा किया कि पीएम मोदी के चंदे के धंधे की पोल खुलने वाली है. एनडीए सरकार अपने ही बैंक का डेटा छिपाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में सिर के बल खड़ी है. चंदा देने वालों पर कृपा की बौछार और जनता पर टैक्स की मार, यही है भाजपा की मोदी सरकार.
चंदा दो- धंधा लो, चंदा दो- प्रोटेक्शन लो! -राहुल गांधी
सुप्रीम कोर्ट के एसबीआई को फटकार लगाने के बाद कांग्रेस सांसद राहु गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट कर कहा, “नरेंद्र मोदी के ‘चंदे के धंधे’ की पोल खुलने वाली है! 100 दिन में स्विस बैंक से काला धन लाने का वायदा कर सत्ता में आई सरकार अपने ही बैंक का डेटा छिपाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में सिर के बल खड़ी हो गई. Electoral Bonds भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला साबित होने जा रहा है, जो भ्रष्ट उद्योगपतियों और सरकार के नेक्सस की पोल खोल कर नरेंद्र मोदी का असली चेहरा देश के सामने लेकर आएगा. क्रोनोलॉजी स्पष्ट है – चंदा दो- धंधा लो, चंदा दो- प्रोटेक्शन लो! चंदा देने वालों पर कृपा की बौछार और आम जनता पर टैक्स की मार, यही है भाजपा की मोदी सरकार.”
Electoral bond का सच कब तक छुपायेगी Modi सरकार?-आप
स्मृति यादव की रिपोर्ट