पुलिस कमिश्नर के पीआरओ व डीसीपी साउथ को धमकी देने वाला गजेन्द्र सिंह गिरफ्तार
कानपुर नगर, हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर तथा उसके गुर्गे अभय भदौरिया की पैरवी करने वाले कथित बीजेपी नेता व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का स्वयं को राष्ट्रीय मंत्री बताने वाले गजेंन्द्र सिंह जिसने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को फोन कर उनके पीआरओ तथा डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार को फोन कर कार्यलय पर चढाई करने की धमकी दी थी और उसके बाद से वह फरार चल रहा था, उसे शनिवार की देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बतातें चले कि बीती 28 जनवरी को थाना बर्रा क्षेत्र के जरौली में अपना दल(एस) की रैल्ी पर पथराव कर कुछ बदमाशों ने वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस घटना में हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर तथा उसके गुर्गो में शिवांग ठाकुर, अभय भदौरिया, आकाश द्विवेदी, साहित तथा गौतम मोगा पर हतया के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दज किया गया था। घटना के बाद 6 आरापियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इस घटना पर बीती 15 फरवरी की रात अपने को बीजेपी नेता तथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का राष्ट्रीय मंत्री बताने वाले हनुमंत बिहार निवासी गजेंन्द्र सिंह द्वारा पुलिस कमिशन के पीआरओ तथा डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार को फोन कर कार्यालय पर चढाई की धमकी दी गयी थी। इस बातचीत का ऑडियों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरोपी भाजपा नेता गजेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी थी, जिसके चलते गजेंद्र तब से फरार चल रहा था। शनिवार की शाम को पुलिस ने आरोपी नेता गजेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया।
हरिओम की रिपोर्ट