*उन्नाव संदिग्ध हालत में मिला ठेकेदार का शव*
जनपद उन्नाव के दही थाना क्षेत्र के शारदा नहर में एक ठेकेदार का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला है और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कुछ दिन पहले ठेकेदार का एक बड़े समूह के लोगों द्वारा विवाद हुआ था। जिसमें दही थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस का दावा है जांच पड़ताल की जा रही है।
उन्नाव में पिछले करीब 2 साल से गंगा एक्सप्रेसवे को बनाने का काम तेजी से चल रहा है। आज रविवार को सुबह दही थाना क्षेत्र के गौरा गांव के पास शारदा नहर में शव दिखाई दिया। नहर में शव देख ग्रामीणों ने जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर दही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और नहर से शव को बाहर निकाला। काफी देर बाद मृतक युवक की शिनाख्त हो सकी। ज्ञात हुआ कि एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य में मिट्टी का काम करने वाले ठेकेदार मिलन सिंह (47) पुत्र स्व. रामराज सिंह निवासी 806 कृष्ण लोक कॉलोनी फेज टू अवध कॉलेज के सामने सरोजनी नगर लखनऊ का है। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है मिलन का कुछ दिन पूर्व ही एक्सप्रेसवे निर्माण करने वाली कंपनी के कुछ लोगों से विवाद हुआ था जिसमें दोनों पक्षों की ओर से दही थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। जिसमें पुलिस ने मृतक के मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दी। घटना के बाद तमाम तरह की चर्चाएं होती रही फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा बताया यह भी जा रहा है कि मृतक की कार कानपुर में बरामद हुई। पुलिस का दावा है कई पहलुओं पर जांच की जा रही जल्द ही खुलासा किया जाएगा।
संवाददाता
शुभम शुक्ला की रिपोर्ट