. टाइम्स एंड स्पेस चैनल समाचार
➡️लखनऊ- ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा के प्रयासों से मिली सफलता, उत्तर प्रदेश को बिजली के क्षेत्र में बड़ी सौग़ात मिली , केंद्रीय विद्युत मंत्री, सीएम योगी का आभार जताया, अविद्युतीकृत मजरों,आवासों के विद्युतीकरण को मंजूरी, केंद्र सरकार ने 917 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की, पिछड़े वर्ग के लोगों के जीवन में खुशहाली आएगी-शर्मा, यूपी संपूर्ण रूप से विद्युतीकृत राज्य बन जाएगा-शर्मा.
➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का कल का कार्यक्रम, सुबह 10 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी,NCC प्रशिक्षण एकेडमी का शिलान्यास करेंगे सीएम, जौनपुर में परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास, दोपहर 1.30 बजे चंदौली में लोकार्पण शिलान्यास.
➡️लखनऊ- दहेज हत्या में वांछित 2 अभियुक्तों की गिरफ्तारी, मड़ियांव पुलिस ने 2 अभियुक्तों को अरेस्ट किया, पत्नी की हत्या के मामले में राजन मिश्रा गिरफ्तार, दहेज हत्या के मामले में आशुतोष की भी गिरफ्तारी, पुलिस ने दोनों अभियुक्तों गिरफ्तार कर भेजा जेल.
➡️लखनऊ- उत्तर प्रदेश में 4 डॉप्लर रडार लगाएगी सरकार, यूपी में आपदा निगरानी के लिए डॉप्लर रडार लगेंगे, IMDडी और राहत आयुक्त कार्यालय के बीच MoU, रडार अचानक आपदाओं की पूर्व चेतावनी देगा.
➡️फतेहपुर – शव लेकर जा रहे वाहन में लगी आग, हाइवे में दौड़ रहे वाहन में आग लगने से हड़कंप, मृतक सहित 7 लोग थे वाहन में सवार, सभी ने शव को उतारकर भागकर बचाई जान, दूसरे वाहन से शव लेकर गए परिजन, शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, मलवां थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे का मामला.
➡️मेरठ – काम कर रहे मजदूरों पर जानलेवा हमला, हथियारबंद हमलावरों ने किया हमला, पानी टंकी निर्माणाधीन साइट पर थे मजदूर, लाठी-डंडा-सरिया- हॉकी से लैस थे हमलावर, हमले में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल, लहुलुहान मजदूर भूडबराल सीएचसी में भर्ती, परतापुर के छज्जीपुर गांव की घटना.
➡️कानपुर – इरफान सोलंकी के घर पर छापेमारी का मामला , ईडी लखनऊ ज़ोनल कार्यालय ने ली तलाशी , इरफान सोलंकी और अन्य के मामले में ली तलाशी, ईडी ने कानपुर और मुंबई में 6 स्थानों पर तलाशी ली, तलाशी के दौरान 26 लाख रुपये की नकदी जब्त किए, डिजिटल उपकरण, आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद.
➡️कानपुर – नीट की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड, ऑनलाइन सट्टा खेलने की बात आ रही सामने- सूत्र, न सट्टे में पैसे हारने की वजह से डिप्रेशन में था – सूत्र, कमरा बन्द करके युवक ने की आत्महत्या, बदायूं जिले का रहने वाला बताया जा रहा है छात्र, काकादेव क्षेत्र में नीट की तैयारी करता था.
➡️मैनपुरी – पीड़ित महिला ने थाने में दी धमकी , न्याय न मिलने पर आत्महत्या की धमकी दी, बेवर कस्बा के एक युवक पर लगाया आरोप, शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप, शादी करूंगी तो अपने प्रेमी से ही करूंगी- पीड़िता, युवक की दूसरी जगह हो रही शादी को रुकवाने की गुहार , बेवर थाना क्षेत्र के इटावा रोड बाईपास का मामला .
➡️हमीरपुर- 2 नाबालिग किशोरियों के साथ दरिंदगी का मामला,प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 25-25 हजार की मदद दी, DM,SP के साथ चेयरमैन पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, मृतक के बेटे को नगर पालिका में मिलेगी संविदा में नौकरी, चेयरमैन ने 1-1 बच्ची की पढ़ाई का जिम्मेदारी ली, सिसोलर थाना क्षेत्र के एक गांव का था मामला.
➡️बरेली- सिपाही अरुण यादव ने गोली मारकर की सुसाइड , सरकारी रायफल से गोली मारकर की आत्महत्या , घटना के बाद पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सिरौली थाना क्षेत्र के थाना परिसर की घटना .
➡️वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा कल,कल शाम वाराणसी पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी, बरेका में करेंगे रात्रि विश्राम प्रधानमंत्री मोदी, काशी विश्वनाथ धाम में कर सकते है दर्शन पूजन, 10 मार्च को आजमगढ़ में पीएम की जनसभा, आजमगढ़ में विकास योजनाओं का करेंगे शिलान्यास.
➡️बुलन्दशहर – भाई के साथ शहर आ रहे युवक को मारी गोली, पैर में गोली लगने से युवक घायल, परिवार के लोगों के साथ चल रही है पुरानी रंजिश, रंजिश में कुछ दिन पहले हुआ था गांव में विवाद, पुलिस घटना को मान रही संदिग्ध, नई मंडी चौकी क्षेत्र गांव उटरावली की घटना.
➡️रायबरेली- भाई ने भाई की पीट-पीटकर की हत्या, 2 भाइयों ने मिलकर बड़े भाई की हत्या की, लाठी डंडों से पीट-पीट कर की हत्या, हत्या के बाद आरोपी भाई मौके से फरार, बीच चौराहे पर हत्या की वारदात से सनसनी, मिलएरिया थाना क्षेत्र के अमावां की घटना.
➡️हमीरपुर- प्रतीक्षालय में पड़ा मिला बुजुर्ग का शव, मृतक के शरीर में कीड़े पड़ने से आ रही थी दुर्गंध, 20 सालों से आस पास क्षेत्र में रह रहा था मृतक, एमपी के दमोह का रहने वाला है मृतक घनश्याम, कुरारा थाना क्षेत्र के जाखेला गांव का मामला.
➡️सुल्तानपुर- अवैध मिट्टी खनन करना माफियाओं को पड़ा भारी, मौके पर पहुंचे एसडीएम, मच गया हड़कंप, मिट्टी लदी 4 ट्रैक्टर ट्रॉली मौके से पकड़ी गईं, जेसीबी और अन्य ट्रैक्टर चालक लेकर हुए फरार, धम्मौर थाना क्षेत्र के उघड़पुर गांव का मामला.
➡️कानपुर- इरफान सोलंकी के घर ईडी की रेड का मामला, ED रेड के बाद वकील शिवाकांत दीक्षित का बयान, किसी सदस्य से 26 लाख बरामद नहीं हुए-वकील, ED स्पष्ट करे रुपया कहां से बरामद हुआ- वकील, इरफान के करीबियों के ठिकानों पर हुई थी रेड.
➡️बाराबंकी – मेंथा ऑयल व्यापारी के गल्ले से 60 हजार चोरी, दुकान के गल्ले से युवक ने 60 हजार किए पार, पड़ोसी दुकानदार ने अज्ञात युवक पर जताई आशंका, CCTV में दिखे युवक की बाइक के आधार पर तलाश, कोतवाली फतेहपुर के भूरामल बाड़े के सामने की घटना.
➡️सीतापुर – निर्माणधीन ओवरब्रिज का पिलर गिरा , बिसवां क्रॉसिंग पर बन रहा था ओवरब्रिज, सूचना के बाद मौके लोगों की भीड़ मौजूद, बिसवां सिधौली मार्ग पर बन रहा था ब्रिज..
➡️कानपुर- स्टंट करते नाबालिग का वीडियो हुआ वायरल, गंगाबैराज पुल पर लगी जाली से खड़े होकर छलांग लगाई, गंगाबैराज पुल पर दोनों साइड से बनी हैं पुलिस चौकियां, वायरल वीडियो ने खोली पुलिस निगरानी की पोल.
➡️अमेठी- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल, डॉक्टरों ने 1 युवक को किया मृत घोषित, दूसरे युवक को इलाज के लिए किया रेफर, भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र का मामला.
➡️देवरिया- बिहार बॉर्डर पर नहीं रुक रहा शराब तस्करी का कारोबार, एक बाइक से 16 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, कार से 21 पेटी देशी शराब किया बरामद, 1 महिला समेत 3 अभियुक्त गिरफ्तार, श्रीरामपुर थाना क्षेत्र का मामला .
➡️झांसी – कार में गैस रिफलिंग के दौरान अचानक लगी आग , तेज धमाके के साथ गैस सिलेंडर फटा, कार के परखच्चे उड़े, 1 लोगों को मामूली चोटें आई, मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के बसारी गांव की घटना.
➡️दिल्ली- लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट, 39 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने उतारे प्रत्याशी, पहली लिस्ट में 15 उम्मीदवार सामान्य वर्ग से, केरल के वायनाड से राहुल गांधी लड़ेंगे चुनाव, राजनांद गांव से भूपेश बघेल लड़ेंगे चुनाव, बंगलौर रूरल से डीके सुरेश,तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर, त्रिपुरा वेस्ट से आशीष कुमार साहा लड़ेंगे चुनाव, कोरबा से ज्योत्सना महंत,कन्नौर से एस सुधाकरण, छत्तीसगढ़ की 6,कर्नाटक की 6 सीटों पर प्रत्याशी, केरल की 15 सीटों पर कांग्रेस ने उतारे प्रत्याशी, तेलंगाना की 4 सीटों पर कांग्रेस ने उतारे प्रत्याशी, रायपुर से विकास उपाध्याय,दुर्ग से राजेंद्र साहू
➡️देहरादून- हिमाचल में सियासी उठापटक के बीच बड़ी खबर, हिमाचल कांग्रेस के 6 विधायक उत्तराखंड पहुंचे, 3 निर्दलीय विधायक आज उत्तराखंड पहुंचे -सूत्र, चार्टर्ड प्लेन से 9 से 10 विधायक ऋषिकेश पहुंचे, सभी विधायक ऋषिकेश के किसी होटल में रुके-सूत्र.
➡️देहरादून- CM योगी का CM पुष्कर धामी ने आभार व्यक्त किया, अयोध्या में 5200 वर्गमीटर से अधिक जमीन आवंटित, सीएम योगी ने उत्तराखंड के लिए जमीन आवंटित की, पूर्व में 4700 वर्गमीटर जमीन आवंटित की जानी थी, राम मंदिर के पास उत्तराखंड सरकार को जमीन दी, सीएम पुष्कर धामी ने CM योगी से किया था अनुरोध….
*सवंददाता*
*राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट *