Breaking news
उन्नाव। जिला अस्पताल के पास एकता जांच केंद्र मानकविहीन और फर्जी रिपोर्ट होने के कारण हुआ था सीज।
अल्ट्रासॉउन्ड के लिए जिस डॉक्टर के नाम के कागज लगे थे वह इस जांच केंद्र में नही रहते मौजूद । फर्जी तरह से सेंटर चला रहा था एकता जांच केंद्र का मलिक अवनीश पटेल।
सूत्रों के अनुसार दुबारा अल्ट्रासाउंड खोलने के लिए दिया मोटी रकम नोडल अधिकारी ने कहा आप अल्ट्रासाउंड चलाओ अब कुछ नही होगा ।
नोडल अधिकारी की मिलीभगत से ऐसे ही फर्जी तरीके से ब्लड जाँच भी चला रहा है एकता जांच केंद्र।
डॉक्टर सुजेता सिंह के कागज लगा कर फर्जी तरीके से एकता जांच केंद्र और पैथोलॉजी चलाई जा रही है।
जबकि नियम ये है की जिसके कागज लगे हो वो ही काम करे और 24 hrs सेंटर मे रहे । लेकिन नोडल अधिकारी की मिलीभगत से जाँच केंद्र चल रहा है फर्जी।
सूत्रों से जानकारी मिली की है की मुख़्य चिकित्सा अधिकारी जो भी जाँच केंद्र का रजिस्ट्रेन करते है उसमे डॉक्टर का शपथपत्र लेते है जिसमे लिखा होता है की मै डॉक्टर सुजेता सिंह एकता जाँच केंद्र मे 24 घंटे रहूंगी पर ऐसा नही है ।
सूत्रों ने बताया नोडल अधिकारी का कहना है की आप मेरी जेब गर्म करते रहो।
ब्यूरो उन्नाव
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट