वीएसएसडी काॅलेज में प्रारम्भ हुई वार्षिक खेलकूद प्रतियागिताएं
कानपुर नगर, वीएसएसडी काॅलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में एथलेटिक के इवेंट खेले जा रहे है। कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि प्रो0 श्याम शंकर सिंह क्षेत्रीय उच्च शिखा अधिकारी कानपुर मडल, अध्क्ष्ता वीरेन्द्र सिंह सचिव प्रबंध समिति, प्रो0 बिपिन चंद्र कौशिक सचिव, प्राचाय, नमन यादव विभागध्यक्ष क्रीडा विभाग द्वारा कबूतन और गुब्बारे उडाकर किया गया। इस प्रतियेागिता के प्रथम दिन शिक्षकों की सौ मीटर दौड और शिक्षिकाओं की 50मीटर दौड भी आयोजित हुई जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।
खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिन सौ मीटर दौड में कीर्ति यादव, शांति, राशी साहू, याशी सचान, सुधा निषाद तथा दिव्यांशी भारद्धाज, 200 मीटर दौड में कीर्ति यादव, दिव्यांशी, स्वाती, गोला फेकने में सुधा निषाद, कीर्ति यादव, शांति, बालक वर्ग की 100 मीटर दौड में अयज, प्रशांत, एकर्षी, 200 मीटर में अजय, प्रशांत कुमार, जलज बाजपाई, 800 मीटर दोडमें उमेष निशाद, अजय, एकर्षि तथा 5 हजार मीटर दौड में प्रथम सत्यशील मिश्रा, जलज बाजपाई आदि ने स्थान प्राप्त किए। इस अवसर पर प्रो0 अनिल मिश्रा, प्रो0 आरके पांडे, प्रो0 विजय पाल, प्रो0 मनोज अवस्थी, प्रो0 विकास गंगवार, प्रो0 अनीता, ऋृषि त्रिपठी, अरविंद दीक्षित, नीरू टंडन, प्रो0 नंदलाल, डा0 कंचन मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
हरिओम की रिपोर्ट