*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*15- फरवरी – गुरुवार*
किसानों से केंद्र की तीसरी मीटिंग आज; UAE में पहले हिंदू मंदिर का PM मोदी ने किया उद्घाटन; सोनिया बनेंगी राज्यसभा सांसद*
*1* आज पीएम मोदी कतर के अमीर शेख तमीम से करेंगे वार्ता; विदेश मंत्री से हुई अहम मुद्दों पर बात
*2* ‘मैं मां भारती का सबसे बड़ा पुजारी, 140 करोड़ देशवासी मेरे आराध्य’, अबू धाबी में बोले पीएम मोदी
*3* अबू धाबी में PM मोदी ने किया पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन, विशेष पूजा में हुए शामिल
*4* ‘दुनिया में सरकारों पर कम हुआ भरोसा, भारत में बढ़ा’, वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट में भ्रष्टाचार पर बोले PM मोदी
*5* गुलाम नबी आजाद बोले- कांग्रेस पार्टी खत्म हो रही है, कहा- कुछ लोगों की कमजोरियां और अहंकार इसका कारण है; और भी लोग पार्टी छोड़ेंगे
*6* इलेक्टोरल बॉन्ड की कानूनी वैधता पर फैसला आज, SC के पांच जजों की बेंच ने नवंबर 2023 को फैसला सुरक्षित रखा था<<+D®2>>
*7* शंभू बॉर्डर पर फिर किसान-पुलिस आमने-सामने, प्रदर्शनकारी बोले- असली गोलियां चलाई, पैरामिलिट्री से झड़प; किसानों की केंद्र से आज तीसरी मीटिंग
*8* किसान आंदोलन में हुई राकेश टिकैत की एंट्री, बोले- सरकार निकाल ले समाधान, वापस नहीं लौटेगा किसान
*9* केजरीवाल को ED का छठवां समन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए 19 फरवरी को बुलाया; 5 बार बुलाने पर पेश नहीं हुए दिल्ली CM
*10* करप्शन के आरोपी ज्यादा नेता BJP में गए और जांच रुकी, सबसे ज्यादा नेता महाराष्ट्र के, पश्चिम बंगाल दूसरे नंबर पर
*11* पश्चिम बंगाल पुलिस से झड़प, बीजेपी अध्यक्ष ICU में एडमिट, सुकांत संदेशखाली में रेप विक्टिम्स से मिलने जा रहे थे; सुवेंदू बोले- जान लेने की कोशिश हुई
*12* टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा, BCCI सचिव जय शाह ने किया ऐलान, जून में होगा टूर्नामेंट<<+D®2>>
*13* भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला आज राजकोट में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें सीरीज में बढ़त दर्ज करने के लिए उतरेंगी। विराट कोहली इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे, निजी कारणों के चलते वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।
संवाददाता
राहुल द्विवेदी की रिपोर्ट