*कानपुर ब्रेकिंग*
*पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के नेतृत्व में प्रशासन चुस्त दुरुस्त।*
*हरबंश मोहाल पुलिस ने किया चोरी का बड़ा खुलासा।*
*दबोचे गए 3 शातिर चोर*
*बीते 27 अगस्त को आशुतोष कुमार राठौर के घर में चोरी की वारदात हुई थी।जिसमें सोने चांदी के गहने व नगद रुपए चोरी हुए थे।*
*हरबंश मोहाल थाने में आशुतोष ने लिखित तहरीर दी।*
*फिर पुलिस ने शुरू कर दी चोरों की तलाश।*
*सूचना के आधार पर गेट न 2 टेंपो स्टैंड के पास से 3 अभियुक्तों को हरबंश मोहाल पुलिस ने धर दबोचा।*
*पकड़े गए अभियुक्त राज मौर्य, दिव्यांश उर्फ सुजल व नितिन वर्मा हैं।*
*तीनों चोरों के पास से 2 हार , 6 अंगूठी, 1 चेन, 1 कान का झाला, 2 जोड़ी पायल व 1500 रुपए नगद बरामद हुआ है।*
*तीनों अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही के उपरांत सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।*
*क्षेत्र की जनता हरबंश मोहाल पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा कर रही है।*
*पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है।*
*इस गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह, धन्य कुमार, आदित्य बाजपेई,प्रवीण कुमार, सुरदीप सिंह,सुमित कुमार, अमरदीप सिंह, कांस्टेबल शिव कुमार, गौरव चौधरी व अनुराग सिरोही का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं
संवाददाता
मोहम्मद ताशकैन